20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का टिकट वितरण का फार्मूला आया सामने, हफ्ते भर जिलों की सर्वे रिपोर्ट के बाद बांटा जाएगा टिकट

UP Assembly Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी भी सधे कदमों से अपनी चाल चल रही है। पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर रही है इसके लिए बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे करा रही है। इस सर्वे में पार्टी संगठन जो रिजल्ट आएगा उसी के आधार पर उम्मीदवारों के नाम तय होंगे।

2 min read
Google source verification
UP Assembly Elections 2022 BJP  Special Plan Ticket Distribution

UP Assembly Elections 2022 BJP Special Plan Ticket Distribution

UP Assembly Elections 2022: लखनऊ. विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में सियासी सरगर्मियां लगातार चल रही हैं। चुनावी बिसात पर सभी दल अपने मोहरे सजा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी सधे कदमों से अपनी चाल चल रही है। पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर रही है इसके लिए बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे करा रही है। इस सर्वे में पार्टी संगठन जो रिजल्ट आएगा उसी के आधार पर उम्मीदवारों के नाम तय होंगे। जानकारी के मुताबिक प्रदेश से लेकर क्षेत्रीय स्तर और विधानसभाओं तक दूसरे प्रदेशों के 806 दिग्गज पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। इन पदाधिकारियों को पार्टी ने सभी 403 विधानसभा सीटों पर तैनात कर दिया है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी और राहुल गांधी गलती से हिन्दू हो गए हैं - योगी आदित्यनाथ

कई मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं टिकट

पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें इस सर्वे के आधार पर कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं। खास तौर पर उन विधायकों पर गाज गिरनी तय है जिन्होंने संगठन और सरकार के कार्यक्रमों में सक्रियता नहीं दिखाई है। पार्टी इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से की है। जानकारी के मुताबिक यहां की 71 सीटों पर बीजेपी की टीम अपना सर्वे कर रही है।

यह भी पढ़ें: जनता समझ गई है काम नहीं करने वालों की नीयत - जेपी नड्डा

सर्वे का फॉर्मूला

बीजेपी की यह टीम फाइनल सर्वे का काम शुरू कर चुकी है। मेरठ मंडल की जिम्मेदारी दिल्ली भाजपा के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी को दी गई है। टीम इस मंडल के सभी जिलों का दौरा कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बात का पता लगा रही है कि मौजूदा विधायक को लेकर उस क्षेत्र के मतदाता और कार्यकर्ता कितने संतुष्ट हैं या फिर नाराज हैं। इसके साथ ही टिकट के जितने भी दावेदार हैं उनके नामों पर भी राय ली जा रही है। टिकट किसे दिया जाए या किसे नहीं, इसे लेकर लोगों की राय भी जानी जा रही है। वहीं पार्टी के आख़िरी पंक्ति के कार्यकर्ता की राय को भी अहमियत दी जा रही है। इस फीडबैक के आधार पर ही टीम रिपोर्ट तैयार कर पार्टी आलाकमान को देगी। तब कहीं जाकर बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति इस रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी। ठीक यही प्रक्रिया पूर्वांचल के जिनों में भी अपनायी जा रही है।