11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022: शादियों में लग रहा है चुनावी तड़का, शादी के कार्ड पर छपवाई नेताओं की तस्वीर

UP Assembly Elections 2022: मेरठ जिले के रहने वाले श्रवण कुमार ने बेटे की शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर छपवाई है। इस शादी के कार्ड पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की तस्वीर छपी हुई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Nov 28, 2021

shaadi_ka_card_1.jpg

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। सभी राजनीतिक दल यूपी की सत्ता पर काबिज होने में जुटे हैं। चुनाव से पहले शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादी के सीजन में चुनावी तड़का दिखने लगा है। कहीं दुल्हन की एंट्री गजब है तो कहीं दूल्हे के अंदाज निराले देखने के मिल रहे हैं। इस सबके बीच शादी का एक कार्ड काफी चर्चा में है। इस कार्ड को देखने वाले दंग हो रहे हैं। चुनावी मौसम में शादी का कार्ड भी चुनावी रंग में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : 70 साल के बुजुर्ग ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिना पलक झपकाए एक घंटे तक लगातार सूर्य की तरफ देखते रहे

शादी के कार्ड पर छपवाई नेताओं की तस्वीर

मेरठ जिले के रहने वाले श्रवण कुमार ने बेटे की शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर छपवाई है। इस शादी के कार्ड पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की तस्वीर छपी हुई है। सोशल मीडिया में यह कार्ड वायरल हो रहा है। इसकी हर ओर चर्चा है।

सपा समर्थक हैं श्रवण कुमार

बताया जा रहा है कि श्रवण सपा समर्थक हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने बेटे की शादी का कार्ड सपा के रंग में तैयार किया है। श्रवण ने कहा कि सपा के प्रचार के लिए यह कदम उठाया है। उनका कहना है कि वह चौधरी चरण सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें समाजवादी नेता अखिलेश यादव भी काफी पसंद हैं। माना जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता ने सपा के वरिष्ठ नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ही इस तरह शादी का कार्ड छपवा कर वितरित किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने अपने परिवार में होने वाली शादियों के कार्ड पर नेताओं की तस्वीरें छपवा रखी हैं।

यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections 2022: कभी बिकनी पहन जीती थीं 'मिस इंडिया' अवॉर्ड, अब यूपी चुनाव में देंगी प्रियंका का साथ