12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022: सातवें और आखिरी चरण के लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंकी, पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गजों ने पूर्वांचल में डाला डेरा

शुक्रवार को जहाँ पीएम मोदी समेत बीजेपी दिग्गज नेता पूर्वांचल में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी वाराणसी के कबीर चौरा मठ में अपना डेरा डाल दिया है। उधर अखिलेश यादव ने भी अब्बास अंसारी के समर्थन में मऊ में जनसभा की।

2 min read
Google source verification
UP Assembly Elections 2022: सातवें और आखिरी चरण के लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंकी

UP Assembly Elections 2022: सातवें और आखिरी चरण के लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंकी

UP Assembly Elections 2022: सातवें और आखिरी चरण के लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को जहाँ पीएम मोदी समेत बीजेपी दिग्गज नेता पूर्वांचल में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी वाराणसी के कबीर चौरा मठ में अपना डेरा डाल दिया है। उधर अखिलेश यादव ने भी अब्बास अंसारी के समर्थन में मऊ में जनसभा की।

समर्थ भारत, शसक्त यूपी को साकार करने के लिए वोट दें: पीएम मोदी

वाराणसी में पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि राष्ट्र भावना वाला नेतृत्व चाहिए। जो ईमानदार हो, जो विकास के लिए दिन रात मेहनत करना जानता हो? या जिनका इतिहास परिवारवाद की काली स्याही से रंगा हो। उसे आप जानते हैं। हजारों करोड़ घोटालों, यूपी को लूटने, आतंकी व दंगाई को मदद करने वाले, माफिया को पालने का इतिहास है। ये देश व यूपी का भला नहीं कर सकते हैं। बस समाज को तोड़ो और लोगों को बांटो व सरकार में आकर लूटो। ये यूपी व देश को ताकतवर नहीं बना सकते।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी ने किया रोड शो, राहुल गांधी बोले रोजगार की बात नहीं करते पीएम

बाबा विश्वनाथ के आगे टेका मत्था

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी के कबीर चौरा मठ पहुंची। वह यहां अगले 3 दिन तक रहेंगी। उन्होंने कबीरदास की मूलगाड़ी में दर्शन भी किया। कबीर चौरा मठ को तीन दिन के लिए अपना अस्थाई घर बनाकर प्रियंका गांधी ने बहुत बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

गऊ और मऊ दोनों को सताया गया: अखिलेश यादव

मऊ में अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी का वोट सांड चर गए कि नहीं चर गए। अब कुछ लोग पछता रहे हैं। इनकी सरकार में मऊ भी सताया गया और गऊ भी सताई गई। गऊ और मऊ दोनों को सताया कि नहीं इन्होंने।'' अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र के बड़े वादों का जिक्र करते हुए अब्बास अंसारी की मदद करने की अपील की। दारा सिंह सहित गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितवाने की अपील की।

तमंचा लहराने वाला माफिया कीड़े की तरह रेंग रहा: सीएम योगी

चंदौली में जनसभा में सीएम योगी ने मुख्तार अंसारी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि, "मऊ के अंदर दंगा कराकर यादवों, पंडितों, हरिजनों, राजभरों की हत्या करने वाले, व्यापारियों के घरों में आग लगाने वाला माफिया सत्ता के संरक्षण में किस प्रकार दंगा फसाद सत्ता के संरक्षण में कराता था। तमस्तक थी. आज वही माफिया खुली जीप में तमंचा लहराने के बजाय व्हीलचेयर पर कीड़े की तरह रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है।"

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसमूह, देखें तस्वीरो में

धारा 370 निरस्त होने पर किसी कंकड़ भी नहीं फेंका: अमित शाह

मऊ पहुंचे अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव राज्य के पिछड़े और दलित समुदाय के लाखों लोगों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि अगर धारा 370 को निरस्त किया गया तो खूनखराबा होगा। हमने इसे रद्द किया, किसी ने कंकड़ भी नहीं फेंका।