
लखनऊ. UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होन वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को यूपी की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में ‘अटल युवा संकल्प यात्रा’ निकालने जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर निकाली जाने वाली यात्रा की जिम्मेदारी भाजपा ने युवा मोर्चा को दी है। इसके तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा बाइक रैली निकालेंगे। भाजपा का लक्ष्य है कि इस बाइक रैली के सहारे सभी विधानसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले गांवों में बाइक रैली के माध्यम से पहुंचकर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की अब तक की गई उपलब्धियों की जानकारी देंगे। इसके अलावा भाजपा की अगली योजनाओं के साथ ही पार्टी की रीति और नीति से अवगत करायेंगे।
1918 सांगठनिक मंडलों से होकर गुजरेगी यात्रा
यह जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश सहप्रभारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि युवा संकल्प यात्रा सभी 1918 सांगठनिक मंडलों से होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा घूमेगी। अर्चना मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किये गए सुशासन के कार्यों के बारे में जानकारी देंगे।
यात्रा के जरिए बतायेंगे केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां
उन्होंने बताया कि कैसे प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, वंचित, महिला और युवा उत्थान की दिशा में प्रेरक और प्रभावशाली कार्य कर इनके जीवनस्तर को ऊपर उठाया है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र पर केंद्रित होगी, जिसके तहत किसी एक मंडल से यात्रा का शुभारंभ होगा। जहां पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
सहप्रभारी ने बताया कि बाइक रैली का समापन सरकार की योजनाओं और सुशासन के कार्यों पर परिचर्चा से होगी। इसके अतिरिक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में काव्यांजलि व अटलजी के जीवन के समाजिक राजनैतिक आयामों पर संगोष्ठी भी होगी। यह सभी चार कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित रहेंगे।
Published on:
23 Dec 2021 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
