13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2022: यूपी चुनावों के लिए सामने आयी बीजेपी की संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिये कैंडिडेट लिस्ट

यूपी चुनावों के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हालांकि आधिकारिक सूची अभी जारी नहीं हुई है। मगर सूत्रों के आधार पर कुछ संभावित नाम सामने आ रहे हैं। इन नामों में कुछ पुराने बड़े चेहरे शामिल हैं तो कुछ नये नाम भी जुड़े हैं। देखिये संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट -

2 min read
Google source verification
यूपी चुनावों के लिए सामने आयी बीजेपी की संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट

यूपी चुनावों के लिए सामने आयी बीजेपी की संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट

UP Election 2022 BJP Candidates List: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि करीब 24 घण्टे के मंथन के बाद 172 उम्मीदवारों के नाम तय हुए हैं। हालांकि उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ संभावित प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं। इन संभावित नामों में कई बड़े चेहरे तो पुराने ही हैं वहीं कई नये नाम जोड़ें गये हैं। जानकारी के मुताबिक जातीय गणित को ध्यान में रखते हुए इन संभावित नामों की सूची तैयार की गयी है। फिलहाल ये नाम सिर्फ संभावित हैं और सूत्रों के आधार हैं। इन नामों पर मुहर आधिकारिक सूची सामने आने के बाद ही लगेगी। आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस और सपा-रालोद गठबंधन, अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं।

कुछ प्रमुख नाम

इन नामों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट मिला है, वहीं गाजियाबाद से अतुल गर्ग उम्मीदवार बनाये गये हैं। साहिबाबाद से सुनील कुमार शर्मा को टिकट मिला है तो श्रीकांत शर्मा, मथुरा से चुनाव लड़ेंगे। अन्य कुछ नामों में कैराना से मृगांका सिंह, थानाभवन शामली से सुरेश राणा, सरधना से संगीत सोम, आगरा उत्तर पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मुजफ्फरनगर से कपिल अग्रवाल, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल आदि को टिकट मिला है।

यह भी पढ़ें: रालोद और सपा गठबंधन की पहली सूची जारी, देखिये किसको कहाँ से मिला टिकट

उम्मीदवारों के संभावित नाम

यह भी पढ़ें: माघ मेला तय करेगा यूपी का सीएम, मौनी महराज ने अखिलेश यादव को लेकर की भविष्यवाणी

यूपी में चुनाव

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने हैं। पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा।