31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मथुरा में नहीं गए वोट डालने, बिजनौर में कर रहे हैं चुनाव प्रचार, भाजपा ने बनाया मुद्दा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह वोट नहीं डालेंगे। इसका कारण उनके रैलियों में व्यस्तता को बताया गया है। चौधरी ने कहा है कि वह रैलियों में व्यस्त हैं इसलिए वोट डालने मथुरा नहीं जा पाएंगे।

2 min read
Google source verification
UP Election 2022 RLD Chief Jayant Chaudhary not cast vote from mathura

UP Election 2022 RLD Chief Jayant Chaudhary not cast vote from mathura

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह वोट नहीं डालेंगे। इसका कारण उनके रैलियों में व्यस्तता को बताया गया है। चौधरी ने कहा है कि वह रैलियों में व्यस्त हैं इसलिए वोट डालने मथुरा नहीं जा पाएंगे। दरअसल, गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है। लिहाजा वह बिजनौर में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने वहीं जाएंगे। इस बीच जयंत चौधरी ने लोगों से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है। उधर, चौधरी के इस फैसले पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। बीजेपी का कहना है कि जयंत चौधरी का वोट न डालना निराशजनक है। उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

दरअसल, जयंत चौधरी ने गुरुवार को लोगों से अपील की है कि वोट डालने जरूर जाएं। आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है। उन्होंने सभी से अपील की है कि घर से बाहर निकलें और अपने हित की सरकार चुनें। जयंत चौधरी ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के बीच समय बहुत कम है। मेरी पार्टी गठबंधन को लेकर प्रतिबद्धता में है। यही वजह है कि मैं वोट डालने नहीं जा पा रहा हूं क्योंकि पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगना जरूरी है। बता दें कि बिजनौर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान है।

यह भी पढ़ें:UP Assembly Elections 2022 : सिवालखास और किठौर में 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान,4 घंटे में मात्र 17 प्रतिशत वोटिंग

बीजेपी ने किया कटाक्ष

जयंत चौधरी के मतदान न करने पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी जो कहते हैं, उस पर अमल नहीं करते। वे जनता से तो वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन खुद वोट डालने से ज्यादा चुनाव प्रचार को महत्वपूर्ण मानते हैं। जयंत चौधरी को पता लग गया है कि गठबंधन की हार सुनिश्चित है। बीजेपी की प्रचंड लहर के संकेत पहले चरण के मतदान के बाद दिख जाएगा।