लखनऊPublished: Aug 05, 2021 10:20:07 am
नितिन श्रीवास्तव
UP Assembly Election 2022 Updates: वैश्विक महामारी करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly election 2022) में इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग वोटर्स और दिव्यांगों को घर बैठे वोटिंग (Vote from Home) की सहूलियत मिलेगी।
लखनऊ. वैश्विक महामारी करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly election 2022) में इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग वोटर्स और दिव्यांगों को घर बैठे वोटिंग (Vote from Home) की सहूलियत मिलेगी। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपना वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाल सकेंगे। पोलिंग पार्टियां इनके घरों पर जाकर पोस्टल बैलेट प्राप्त कर लेंगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 23 लाख है। दिव्यांग मतदाताओं भी संख्या भी करीब नौ लाख है। चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इन सभी का घर-घर जाकर सत्यापन कराने के निर्देश जारी किये हैं।