10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के बारे में हैरान करने वाली जानकारियां जानें

UP elections 2022 fourth phase यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का रण छिड़ गया है। सभी राजनीतिक दल और जनता चौथे चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां कर रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं। चौथे चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं।

2 min read
Google source verification
UP elections 2022 fourth phase

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का रण छिड़ गया है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। अब उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का रण छिड़ गया है। सभी राजनीतिक दल और जनता चौथे चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां कर रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं। चौथे चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं। इन सुरक्षित सीटों के नाम पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी हैं। एडीआर रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में 621 में 231 यानी 37 फीसदी करोड़पति हैं। लखनऊ पश्चिम से आप उम्मीदवार राजीव बक्शी 56 करोड़ के साथ चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

चौथे चरण का रण, लखनऊ सहित 9 जिलों में वोटिंग

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा
मतदान तिथि-23 फरवरी।

यह भी पढ़ें : यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन जरूरी, बीएसपी सही विकल्प : मायावती

चौथे चरण का रण, 59 सीटों पर वोटिंग

पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मिश्रिख (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, सांडी, बिलग्राम- मल्लावां, हरदोई, गोपामऊ (सु), संडीला, बालामऊ, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सु), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरावां (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा,

मतदान तिथि-23 फरवरी।

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022 : तीसरे चरण का वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

चौथे चरण का रण, सबसे ज्यादा सुरक्षित सीटें

पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी।

चौथे चरण का रण, कितने पढ़ें लिखे हैं नेता

- 201 यानी 32 फीसदी 5वीं से 12वीं के बीच पढ़े लिखे
- 375 यानी 60 फीसदी स्नातक या इससे अधिक पढ़े लिखे
- 09 उम्मीदवार असाक्षर
- 30 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर
- 91 यानी 15 फीसदी महिला उम्मीदवार मैदान में
(स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

चौथे चरण का रण, कितने अमीर हैं नेता

- 621 में 231 यानी 37 फीसदी करोड़पति
- लखनऊ पश्चिम से आप उम्मीदवार राजीव बक्शी-56 करोड़
- सीतापुर के महोली से सपा प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता-52 करोड़
- हरदोई से बसपा प्रत्याशी शोभित पाठक-34 करोड़
(स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

चौथे चरण का रण, किस पार्टी में कितने करोड़पति प्रत्याशी

- भाजपा-57 में 50 यानी 88 फीसदी
- सपा -57 में 48 यानी 84 फीसदी
- बसपा- 59 में 44 यानी 75 फीसदी
- कांग्रेस-58 में 28 यानी 48 फीसदी
- आप- 45 में 16 यानी 36 फीसदी
(स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

चौथे चरण का रण, किस पर कितने मामले

- लखनऊ मध्य-सपा-रविदास मेहरोत्रा-22 मामले
- हरदोई, बालामऊ-कांग्रेस-सुरेंद्र कुमार -09
- लखनऊ,सरोजिनी नगर-बसपा-जलीश खान-05
(स्रोत: एडीआर इलेक्शन वॉच)

चौथे चरण का रण, किस पार्टी में कितने आपराधिक मामले

- सपा-57 में से 30 यानी 53 फीसदी
- कांग्रेस-58 में से 31 यानी 53 फीसदी
- बसपा-59 में से 26 यानी 44 फीसदी
- भाजपा- 57 में से 23 यानी 40 फीसदी
- आप-45 में 11 यानी 24 फीसदी
(स्रोत: एडीआर इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट)।