script

UP MLC Election Result 2022- राजा भैया का जलवा बरकरार, जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह 5वीं बार बने एमएलसी

locationलखनऊPublished: Apr 12, 2022 12:41:39 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

UP MLC Election Result 2022- यूपी विधान परिषद चुनाव में सभी की निगाहें कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर रहीं। यहां से राजा भैया के रिश्तेदार अक्षय प्रताप जनसत्ता दल से जीते हैं। वहीं, राजा भैया ने भी इस सीट से अक्षय प्रताप को जिताने में पूरी ताकत झोंक दी।

UP MLC Election Result 2022 Akshay Pratap Singh Won from Jansatta Dal

UP MLC Election Result 2022 Akshay Pratap Singh Won from Jansatta Dal

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा विधान परिषद चुनाव में भी प्रचंड जीत से आगे बढ़ी है। 36 में से नौ सीटें भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। आज 27 सीटों के लिए हुई मतगणना में से 33 सीटों पर भाजपा का खाता खुला है। जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। सभी की निगाहें कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर रहीं। यहां से राजा भैया के रिश्तेदार अक्षय प्रताप जनसत्ता दल से जीते हैं। वहीं, राजा भैया ने भी इस सीट से अक्षय प्रताप को जिताने में पूरी ताकत झोंक दी। अक्षय प्रताप को मिली जीत के बाद राजा भैया बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन कर उभरे हैं।
राजा भैया के समर्थन से अक्षय प्रताप लगातार पांच बार एमएलसी बनते आ रहे हैं। तीन बार से वह सपा के टिकट पर एमएलसी बने रहे हैं और 2016 में निर्विरोध चुने गए। 2018 में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच दूरियां आने के बाद अक्षय प्रताप सिंह जनसत्ता दल में शामिल हो गए। एमएलसी चुनाव में अक्षय प्रताप सिंह 1106 मतों से विजयी हुए हैं। भाजपा के हरी प्रताप सिंह को मिले 614, सपा के विजय बहादुर यादव 380 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इनवैलिड मतों की संख्या 62 तो जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश नाथ ओझा 14 इतना ही नहीं अक्षय प्रताप सिंह की पत्नी मधुरिमा सिंह को पांच मत मिले।
कहां से कौन जीता

बहराइच-श्रावस्ती से बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं

रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते

जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते

देवरिया-कुशीनगर से बीजेपी प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते
लखनऊ-उन्नाव से बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।

बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत

आगरा-फिरोजाबाद से बीजेपी के विजय शिवहरे जीते

बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत
प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत

वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते

सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते
गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते

यह भी पढ़ें

UP MLC Election Result 2022- विधान परिषद चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा हारी

यह भी जीते

मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते

आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते
सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते

बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते

फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते

झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं
गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत

प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत

अयोध्या में बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते

फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते
बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते

ट्रेंडिंग वीडियो