
दूसरे चरण का मतदान शुरू, आज मैदान में हैं 586 उम्मीदवार, जिनमें 147 दागी
Second Phase Polling: यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है। दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 147 उम्मीदवार दागी हैं। दरअसल, यूपी इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। जिनमें से 147 (25 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं गंभीर आपराधिक मामलों वाले 113 प्रत्याशी (19 फीसदी) हैं।
सबसे ज्यादा दागी सपा में
सूची के मुताबिक सबसे ज्यादा दागी समाजवादी पार्टी के हैं। सपा के कुल 52 उम्मीदवारों में से 35 उम्मीदवार यानि कि 67 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान पर हैं।
यह भी पढ़ें: वोटर आईडी कार्ड नहीं तो ऐसे डालें वोट
देखिये आँकड़े
गंभीर आपराधिक मामले -
आजम खान पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले
दूसरे चरण में उम्मीदवारों के घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर रामपुर से सपा के आजम खान हैं। आजम खान पर 87 मामले हैं। दूसरे स्थान पर चमरौआ से सपा के नासीर अहमद खान के ऊपर 30 मामले हैं। तीसरे स्थान पर सपा के ही स्वार विधानसभा से मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान हैं। वहीं, छह उम्मीदवारों ने महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। एक उम्मीदवार ने हत्या से संबंधित और 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या के प्रयास से जुड़ा मामला घोषित किया है।
Published on:
14 Feb 2022 07:06 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
