
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में चौथे चरण के तहत मतदान होगा। ऐसे में दिल्ली-मुंबई सहित अन्य राज्यों में रहने वाले लोग मतदान करने के लिए लखनऊ वापस लौट रहे हैं। बड़ी संख्या में यात्रियों के वापस आने की वजह से ट्रेनों में सीटें खाली नहीं है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच राजनीतिक दल व प्रत्याशी वोटर को मुफ्त टिकट उपलब्ध करा रहे हैं।
वोटरों को मिल रहे मुफ्त टिकट
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: लखनऊ में तमाम ऐसे केस देखने को मिले हैं जब दिल्ली व मुंबई से आने वाले वोटरों को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी समस्या राजनीतिक दल व उम्मीदवार को बताई, जिसके बाद व्हाट्सएप पर मंगाई गई पैसेंजर की डिटेल के बाद राजनीतिक दल व उम्मीदवार की ओर से वोटर को निशुल्क व कंफर्म रेलवे टिकट उपलब्ध कराया गया है।
मुंबई से आने वाली महिला को दल ने दिया टिकट
मुंबई से लखनऊ वोट डालने आने वाली एक महिला को किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा था। महिला ने पुष्पक, एलटीटी गोरखपुर, अवध एक्सप्रेस जैसी तमाम ट्रेनों में टिकट बुक कराने का प्रयास किया। लेकिन टिकट बुक नहीं हो पाया, जिसके बाद उन्होंने राजनीतिक दल से इस बारे में बताया और व्हाट्सएप पर अपनी डिटेल भेजी। जिसके बाद महिला को उद्योगनगरी के सेकंड एसी में कंफर्म टिकट राजनीतिक दल की ओर से भेजा गया। राजनीतिक दल की ओर से महिला को वापसी का टिकट भी व्हाट्सएप पर ही भेज दिया गया।
कई मामले आए सामने
यह को एकलौता मामला नहीं है ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों ने इस बात को स्वीकारा है कि वोट डालने के लिए राजनीतिक दल व प्रत्याशी की ओर से मुफ्त में रेल टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है। एक यात्री को दिल्ली से लखनऊ वोट डालने के लिए आना था लेकिन सीट कंफर्म नहीं थी, इन्हें रेलवे स्टेशन पर एक पार्टी के कार्यकर्ता मिल गए जिनसे इनकी बातचीत हुई और कुछ ही देर में इन्हें कंफर्म टिकट उपलब्ध करा दिया गया।
Updated on:
22 Feb 2022 09:48 am
Published on:
22 Feb 2022 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
