वायरल हो रहा वीडियो कच्चा बदाम के बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायर हो रहा है जिसमें दाड़ी वाले अंकल स्टाइल में गाना गाते हुए अमरूत बेच रहे हैं। अमरूद बेचते हुए अंकल गाना गा रहे हैं कि ‘हरी-हरी कच्ची-कच्ची पीली-पीली पक्की-पक्की नमक लगा के खाजा खाजा, अंकल एकमद उसी स्टाइल में गाना गा रहे हैं जैसे कच्चा बदाम वाले अंकल ने गाना गाया था। दोनों लोगों के गानें की टोन एक जैसी ही है। कच्चा बदाम के बाद अब अमरूद बेचते हुए इन अंकल का वीडियों वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियों पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: New App For Tatkal Ticket Booking: ‘तत्काल टिकट’ बुकिंग के लिए IRCTC ने जारी किया नया AAP, कंफर्म टिकट के लिए एप से करें बुकिंग लोगों ने किया कमेंट वीडियों के सामने आने के बाद यूजर्स लगातार वीडियों पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अब लोगों को एक और गाने के लिए तैयार रहना चाहिए। रील्स बनाने वाले अपनी कुर्सी की बेल्ट बांध ले, कुछ दिनों में नया वीडियो आने वाला है, कच्चा अमरूद विद सॉल्ट, वहीं कई लोगों ने वीडियों पर निगेटिव कमेंट भी किए हैं।