
madhya pradesh assembly election 2023 . भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान रविवार को आचार-संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। प्रत्याशी कैलाश के इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा थी। लोग कम थे, तो इंदौर-2 से भाड़े की भीड़ बुला ली। सभास्थल तक लोगों को लाने अन्य बसों के साथ रूट से हटाकर सिटी बसें लगा दी। 200 रुपए देकर बच्चों के हाथों में झंडे थमा दिए। 13 साल के बच्चे ने झंडा उठाने के लिए रुपए देने की बात बताई। इतना ही नहीं, सभा के बाद कैलाश पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने संतों को शॉल-श्रीफल व लिफाफे भी बांटे।
लिफाफे से संतों का सत्कार
सभा के लिए कुछ संतों को भी बुलाया गया था। सभा समाप्त होने पर अतिथि निकले तो आकाश ने संतों को शॉल-श्रीफल के साथ लिफाफे बांट दिए। इसका वीडियो कैमरे में कैद हुआ है।
साडिय़ां भी बंटी
इधर, वायरल वीडियो में नगीन नगर में भाजपा नेता की नेम प्लेट लगे घर से महिलाएं साडिय़ां ले जाती दिख रही हैं। कुछ ने कहा, भाजपा प्रत्याशी की ओर से साडिय़ां बांंटी जा रही हैं। हंगामे पर पुलिस पहुंची। एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने कहा, घर से कुछ नहीं मिला।
कैलाश के सामने पूर्व प्रचारक अभय
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रचारकों की जनहित पार्टी ने रविवार को नौ प्रत्याशियों की सूची जारी की। पार्टी प्रमुख अभय जैन इंदौर-1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने मैदान में होंगे। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मैदान में हैं। जैन पहले चुनाव लडऩे से इनकार कर चुके थे। युवा सदस्यों के दबाव में तैयार हुए। कैलाश के करीबी व इंदौर-2 में रमेश मेंदोला के सामने पार्टी ने महेश (मेहुल) गरजे को उतारा है। यहां कांग्रेस से चिंटू चौकसे हैं।
Published on:
30 Oct 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
