10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal Assembly Elections 2021: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, कानून-शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर

West Bengal Assembly Elections 2021: कांग्रेस के राज्य प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_2.png

नई दिल्ली।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) को लेकर राज्य में सियासी गहमागहमी का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बाद अब कांग्रेस ने भी पश्चिम बंगाल चुनाव ( Bengal Vidhaan Sabha Chunaav 2021 ) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राज्य प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बंगाल की जनता की बेहतरी को लेकर तमाम वादे किए। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था।

घोषणापत्र में कांग्रेस की प्रतिज्ञा:

1. कानून का शासन स्थापित करना

2. शिक्षा के क्षेत्र में विकास

3. स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में विकास

4. कला और संस्कृति का संरक्षण

5. सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना

West Bengal Assembly Elections 2021: अमित शाह ने जारी किया BJP का घोषणापत्र

West Bengal Assembly Elections 2021: 5 प्वाइंट्स में जानिए BJP और TMC के घोषणापत्रों का अंतर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के मूल में सोनार बांग्ला को रखा गया है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरणों संपन्न कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसके तहत 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान कराया जाएगा। जबकि दो मई को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी। इस बार चुनावी बाजी जीतने के लिए जहां भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो भी अपनी कुर्सी बचाए रखने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडऩा चाहती है। कांग्रेस की अगर बात करें तो इस बार कांग्रेस वाम दलों के साथ मिलकर चुनावी ताल ठोक रही है।