18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal Assembly Elections 2021: BJP उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला

West Bengal Assembly Elections 2021: मोयना सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला किया गया।

2 min read
Google source verification
3.png

West Bengal Assembly Elections 2021: BJP candidate and former cricketer Ashok Dinda attacked

कोलकाता।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है। अब 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। उससे पहले जोरों-शोरों के साथ चुनाव-प्रचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक हिंसा भी थमने का नाम नहीं ले रही है।

भारी संख्या में चप्पे-चप्पे पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद नेताओं को निशाना बनाकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अब इसी कड़ी में मंगलवार को अज्ञात लोगों ने भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि डिंडा बुरी तरह से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें :- West Bengal Assembly Elections 2021 नंदीग्राम के समर में अकेली पड़ीं ममता, भाजपा ने झोंक दी पूरी ताकत

जानकारी के मुताबिक, अशोक डिंडा पूर्वी मिदनापुर के मोयना सीट से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। वे चुनाव प्रचार के लिए मोयना गए हुए थे, तभी कुछ हमलावरों ने उनकी कार पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में डिंडा को गंभीर चोटें आई है। उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के फौरन बाद हरकत में आए चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया है।

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी हमले के बाद सियासत शुरू हो गई है। इस हमले के पीछ टीएमसी कार्यकर्ताओं के हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन टीएमसी ने इन आरोपों का खंडन किया है। टीएमसी ने कहा है कि यह भाजपा के अंदुरुनी लड़ाई का नतीजा है। टीएमसी के जिलाध्यक्ष अखिल गिरी ने कहा कि भाजपा के पुराने नेता व कार्यकर्ता अशोक डिंडा को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, इसलिए अब उनपर हमला कर दिया है। इस हमले से टीएमसी का कोई लेनादेना नहीं है।

इधर इस हमले को लेकर डिंडा के मैनेजर ने कहा कि करीब 4:30 बजे वे रोड शो से लौट रहे थे. तभी सैंकडों की संख्या में लोग आए और लाठी, रॉड व पत्थरों के साथ उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे टूट गए। इस हमले से डिंडा के कंधे में चोट लगी है।

यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंची TMC, कहा- आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

उन्होंने आगे बताया कि यह घटना मोयना बाजार के सामने हुई। इस हमले में शामिल सैंकड़ों लोगों की अगुवाई टीएमसी का स्थानीय नेता शाहजहान अली कर रहा था। जब उन्हें मालूम चला कि डिंडा लौट रहे हैं तब सबके साथ मिलकर हमला कर दिया। सभी रास्ते पहले से जाम कर दिए थे। मैनेजर ने बताया कि सौभाग्य से दादा (डिंडा) बच गए, क्योंकि वे बीच वाली सीट में बैठे थे। जैसे ही गाड़ी का सीसा तोड़ते हुए एक पत्थर अंदर आया दादा ने अपना सीर नीचे कर लिया। इस घटना से डिंडा के कंधे में चोट लगी है।

बता दें कि एक दिन पहले नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले को टीएमसी का झंडा थामे लोगों ने रोक लिया था और जमकर विरोध जताया था। वहीं उससे पहले शुभेंदु के भाई पर भी हमला किया गया था।