
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शुक्रवार को भारतीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में चुनाव आयोग से मिला। इस दौरान भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी पर चुनाव आदर्श संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए। भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि राज्य में लागू धारा 144 के बीच ममता बनर्जी कल एक बूथ पर अपने समर्थकों के साथ आईं और चुनावी कार्यों में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि आज हम डायमंड हार्बर उम्मीदवार पर भी हमला किया गया। भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में हुए पहले व दूसरे चरण के मतदान में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और अपनी शिकायत दर्ज कराई। टीएमसी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर चुनाव में गड़बडिय़ां हुईं हैं।
Updated on:
02 Apr 2021 05:22 pm
Published on:
02 Apr 2021 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
