29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal Assembly Elections 2021: ममता ने नंदीग्राम में जीत के लिए भाजपा नेता से मांगी मदद, सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग

नंदीग्राम सीट पर ममता (Mamata Banerjee) को शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari) से कड़ी टक्कर मिल रही है। भाजपा ने इस बातचीत की रिकार्डिंग को सार्वजनिक कर दिया है।

2 min read
Google source verification
mamta banerjee

ममता बनर्जी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में (West Bengal Assembly Elections 2021) पहले चरण के मतदान के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रलय पाल ने बड़ा खुलासा किया है।

उन्होंने कहा कि नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी को अपनी जीत पर भरोसा नहीं रहा। इसलिए उन्होंने कॉल कर उनसे मदद मांगी है। प्रलय पाल सुवेंदु अधिकारी के खास सहयोगी हैं। उन्होंने कॉल रिकॉर्डिंग भी जारी की है। इसमें ममता बनर्जी उनसे सीट पर मदद करने को कह रही हैं।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी वीडियो जारी कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है और कहा कि दीदी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं। गौरतलब है कि प्रलय पाल ने शनिवार सुबह दावा किया कि ममता बनर्जी ने खुद उन्हें फोन किया और उन्हें नंदीग्राम सीट पर जीत के लिए मदद मांगी।

ये भी पढ़ें: West Bengal Assembly Elections 2021: चुनावी हिंसा से परेशान पीएम मोदी और अमित शाह, किए ये ट्वीट

प्रलय पाल का कहना है कि ममता दीदी चाहती हैं कि वे टीएमसी के लिए काम करें और टीएमसी में लौट आएं। मगर उनका शुभेंदु अधिकारी और अधिकारी परिवार से घनिष्ठ रिश्ते रहे हैं। अब वे भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। प्रलय का कहना है कि वे अपनी पार्टी से धोखा नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है।

टीएमसी ने दी सफाई

टीएमसी ने दावा किया है कि कॉल रिकॉर्डिंग की आवाज की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। ऐसे में अभी इसे लेकर सवाल उठाना जायज नहीं है।

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने जा रहे हैं। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ। अब एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। वहीं छह अप्रैल को तीसरे चरण का, 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे चरण का मतदान होगा। 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी यानि आठवें चरण का मतदान होना है। इसके बाद दो मई को परिणाम सामने आएंगे।