
West Bengal Assembly Elections 2021: TMC MP Nusrat Jahan said- I cannot rally for CM Mamta Benergee even more than an hour
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और सभी सियासी दल अपने-अपने जीत के दावों को हवा दे रहे हैं। वहीं बाकी के अगले चरणों में होने वाले वोटिंग को लेकर अपने प्रतिद्वंदियों पर दबाव बनाने की हर रणनीति भी अपनाई जा रही है।
यही कारण भी है कि सभी पार्टियां जोरों-शोरों के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई हैं और एक-दूसरे के खिलाफ सियासी बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद के बयान पर चुटकी ली है।
यह भी पढ़ें :- West Bengal Assembly Elections 2021 राजनीतिक हिंसा का प्रतीक बनी इस तस्वीर की वृद्धा ने आखिरकार तोड़ दिया दम
दरअसल, बंगाल भाजपा की इकाई ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो के जरिय भाजपा ने मतदाताओं को ये संदेश देने की फिर से कोशिश की है कि टीएमसी ने अपनी हार स्वीकर कर ली है और टीएमसी के नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक को अब भाव नहीं दे रह हैं।
क्या है इस वीडियो में?
बंगाल भाजपा ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें नुसरत जहां एक रैली करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसमें वह चुनाव प्रचार के दौरान किसी बात को लेकर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं। इसके बाद आगे वीडियो में वह ये कहती हुई दिख रही हैं कि मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए भी एक घंटे से अधिक प्रचार नहीं करती हूं।
जानकारी के मुताबिक, नुसरत जहां दूसरे चरण के मतदान के लिए एक रोड शो कर रही थीं। इस बीच गाड़ी में खड़ी नुसरत प्रचार करते-करते थकान महसूस करती हुई दिख रहीं हैं। साथ ही किसी बात को लेकर थोड़ी नाराज भी दिख रही हैं। इसी दौरान वह बात करते हुए कहती हैं कि मैं एक घंटे से अधिक समय से प्रचार कर रहीं हूं, इतना तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए भी नहीं करती हूं। ऐसा कहते हुए वह गाड़ी से नीचे उतर जाती हैं।
भाजपा ने ली चुटकी
नुसरत जहां के इस वीडियो पर बंगाल भाजपा ने चुटकी ली है। बीजेपी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां ‘ मैं एक घंटे से अधिक प्रचार नहीं कर सकती, इतना तो मुख्यमंत्री के लिए भी नहीं करती हूं’। इसके साथ ही भाजपा ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से हारने की बात करते हुए #MamataLosingNandigram भी चलाया है।
आपको बता दें कि ममता बनर्जी इस बार अपने पारंपरिक भवानीपुर सीट को छोड़कर नंदीग्राम से मैदान में उतरी हैं। वहीं ममता को टक्कर देने के लिए टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। जहां शुभेंदु ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराएंगे। यदि नहीं हराया तो राजनीति छोड़ देंगे। वहीं ममता ने भी शुभेंदु को ललकारते हुए दम दिखाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है। इसका फैसला तो 2 मई को ही होगा।
Updated on:
29 Mar 2021 04:49 pm
Published on:
29 Mar 2021 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
