
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी - File Photo
पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। इस बैठक में सभी एक होकर लोकसभा चुनाव लड़ने की कसम खाई। पर अपने गढ़ पहुंचते ही पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के तेवर बदले गए। पंचायत चुनाव के लिए पहली बार प्रचार करते हुए पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार 26 जून को कूचबिहार में भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम पर हमला बोलते हुए कहा, भाजपा महा झूठी पार्टी है। जनता इसके बहकावे न आएं। कांग्रेस को ममता ने भाजपा की टीम बताया। उन्होंने कहा कि बंगाल में तीनों दलों ने हाथ मिला लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी भाजपा-सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन को हरा देगी।
भाजपा को एक भी वोट न डालें
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगे कहा कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार नहीं होने देगी। पश्चिम बंगाल जनता से कहाकि भाजपा को एक भी वोट न डालें। कांग्रेस और सीपीएम को भी बाय-बाय करें।
यह भी पढ़े - पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में जारी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चुनाव आयोग से पूछा - केंद्रीय बलों की तैनाती से क्या दिक्कत ?
केंद्र से भाजपा की सत्ता हटा देंगे - ममता
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली में हम भाजपा के खिलाफ महा.घोंट महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार केंद्र से भाजपा की सत्ता को हटा देंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ममता पर कसा तंज
पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 साल के अंतराल के बाद पंचायत चुनाव में प्रचार कर रही हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हुआ है कि मतदाताओं ने उनकी पार्टी पर विश्वास खो दिया है।
यह भी पढ़े - Video : पश्चिम बंगाल में नहीं सुनी जा रही जनता की आवाज, जानें मीनाक्षी लेखी ने क्यों कहा?
अधीर रंजन चौधरी का आरोप, हिंसा से डरा रही है टीएमसी
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि टीएमसी, मतदाताओं को डराने के लिए हिंसा का इस्तेमाल कर रही है। और चुनाव से पहले स्थिति बहुत खतरनाक होती जा रही है।
निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें
उधर ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल पर मतदाताओं को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी है कि बीएसएफ के कुछ अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन्हें वोट न देने के लिए कह रहे हैं। मैं लोगों से कहती हूं कि वे डरें नहीं और निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें।
यह भी पढ़े - चुनावी हिंसा देखना SEC का कार्य, टीएमसी सांसद सौगत रॉय बोले - चुनावों की घोषणा के बाद राज्यपाल का कोई रोल नहीं
बीएसएफ अगर डराती है तो पुलिस को सूचित करें
ममता बनर्जी ने आगे कहाकि अगर बीएसएफ आपको डराती है तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी और कानून अपना काम करेगा।
Updated on:
26 Jun 2023 08:23 pm
Published on:
26 Jun 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
