
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री व टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी
West Bengal Panchayat Election पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दक्षिण 24 परगना में भाजपा, कांग्रेस, CPI(M) सभी पर निशाना साधते हुए कहाकि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि CPI(M) के राज में कौन सी शांति थी। कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं। हम भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन CPI (M) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में कांग्रेस—CPI(M) का गठबंधन है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसका ऐलान किया था। ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की गोद में बैठी है और भाजपा कांग्रेस की गोद में। ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में भाजपा के साथ गठबंधन करने पर कांग्रेस को हमसे राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
आज आप कर रहे हैं बड़ी-बड़ी बातें
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा, आज आप (कांग्रेस, CPI (M), भाजपा) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जब आप सत्ता में थे तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी। आज कांग्रेस, CPI (M), भाजपा सब साथ हैं। नामांकन के दौरान भांगर के MLA ने गुंडागर्दी की। क्या आपको एक MLA होकर ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई?।
यह भी पढ़ें - Video : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव नामांकन में झड़प, कहीं पथराव तो कहीं चलीं गोलियां
TMC कुछ करें तो खराब
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा, कल तक पंचायत चुनाव के लिए 2 लाख 31 हज़ार नामांकन हुए। जिसमें से TMC ने 82 हजार नामांकन किया। लेकिन विरोधी दल ने एक-डेढ़ लाख नामांकन किया। TMC कुछ करें तो खराब और भाजपा के ज्यादातर लोग चोर, डकैत, गुंडे हैं।
यह भी पढ़ें - AISF विधायक नौशाद सिद्दीकी ने अमित शाह को लिखा पत्र
शांतिपूर्ण हुआ बंगाल पंचायत नामांकन प्रक्रिया
दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की यात्रा के समापन पर जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल पंचायत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण हुआ है। भंगोर हिंसा के लिए टीएमसी जिम्मेदार नहीं है, टीएमसी पीड़ित है।
Updated on:
16 Jun 2023 04:59 pm
Published on:
16 Jun 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
