
file photo of akhilesh yadav and yogi adityanath
UP Assembly Election Results 2022 Live हम आपको बताने जा रहे हैं दोनों ही बड़े नेताओं के नाम के अनुसार उनकी राशि के हिसाब से की किसके ग्रहों की चाल क्या है? किस्में है राज योग? वो भी काशी और उज्जैन जैसे शीर्ष ज्योतिशाचार्यों के माध्यम से।
UP Elections Results योगी की कुंडली में सत्ता योग नहीं
काशी के धर्म शास्त्री ऋषि द्विवेदी का मानना है कि योगी के चमकते सितारे बुझ सकते हैं। इस बार सीएम की कुर्सी उनसे छिन सकती है। उनकी कुंडली मिथुन लग्न वृश्चिक राशि की है। मौजूदा समय में चंद्रमा की महादशा, बृहस्पति की अंतर में बुध का प्रत्यंतर है। चंद्र महादशा ठीक नहीं है।
लग्न का स्वामी सूर्य गुरु की राशि में होने से जीत के करीब
उज्जैन के पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ का जन्म सिंह लग्न में हुआ है। लग्न का स्वामी सूर्य गुरु की राशि में बैठा हुआ है, जो इन्हें जीत के करीब लाता है। योगी का मतलब ही होता है कि संसार में योग के द्वारा उपलब्धियों पर विजय पाने वाला।
कुंडली से गुरु का गोचर में होना सत्ता दिलाएगा
पंडित मनीष शर्मा पंडित मनीष शर्मा कहते हैं कि अखिलेश यादव की कुंडली से गुरु का गोचर होने वाला है, जो उनके लिए सकारात्मकता लेकर आएगा। इस दौरान गुरु जन्म के मंगल से गुजरने वाला है, जो उनके काम करने की गति को सही दिशा देगा। इससे जीत मिलना संभव लग रहा है।
मिथुन राशि बनाएगी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री
ज्योतिषाचार्य शिव बहादुर तिवारी के अनुसार अखिलेश यादव की राशि कन्या लग्न की है, उनकी राशि में ही चल रही है ∣ कुंडली के मुताबिक, शनि की अंतर्दशा 22 मार्च तक रहने वाली है ∣ कर्म प्रधान है∣ शुक्र के मिथुन और बुध की महादशा एक साथ है, जबकि कर्क राशि चंद्रमा की राशि है, इसलिए उन्हें अपनी भावुकता से जितना हो सके, उतना बचना होगा। पांचवें घर में बैठे बृहस्पति की दृष्टि बुध पर पड़ रही है, जो स्थितियों को संभालने में मददगार साबित होगा।
Updated on:
10 Mar 2022 07:49 am
Published on:
10 Mar 2022 05:32 am

बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
