
Atum 1.0 Cheapest Electric Bike
इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को तेजी से बढ़ा दिया है। जहां एक तरफ दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में हाथ आजमा रही हैं, वहीं नए स्टार्टअप भी पीछे नहीं है।
आज हम आपको अपने इस लेख में हैदराबाद बेस्ड Atumobile के Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे जो कि बेहद ही कम खर्च में आपको बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। रोजाना की जरूरतों के लिए ये इलेक्ट्रिक बाइक बेहद ही किफायती है, कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट महज 7 रुपये प्रति 100 किलोमीटर है।
यदि पेट्रोल बाइकों से इसकी तुलना करें तो ये बेहद ही किफायती साबित होती है। जहां एक सामान्य कम्यूटर बाइक तकरीबन 96 रुपये प्रतिलीटर (मौजूदा कीमत) पेट्रोल में बमुश्किल 60 से 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है, वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए आप केवल 7 रुपये खर्च कर के पूरे 100 किलोमीटर का का सफर कर सकते हैं। इसके अलावा पेट्रोल इंजन वाले बाइक की सर्विसिंग और मेंटनेंस कॉस्ट भी ज्यादा है, जो प्रदूषण को भी बढ़ावा देते हैं। बहरहाल, आइये हम आपको इस किफायती इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताते हैं-
कैसी है नई Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक:
कंपनी ने इस बाइक में 48V, 18.6 Ah की क्षमता का पोर्टेबल लिथियम बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो कि आपको फ़्यूल टैंक के ठीक नीचे मिलती है। इसकी बैटरी को कंपनी ने मेटल बॉक्स के भीतर रखा है जो कि पूरी तरह से सुरक्षित है। इस बाइक में 250 W की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।
इस बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगेगा और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में जितनी बिजली की खपत होगी उसका खर्च तकरीबन 7 से 10 रुपये के बीच आएगा। एटम 1.0 को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) द्वारा अनुमोदित किया गया है। चूंकि ये एक लो-स्पीड वाहन है और इसकी स्पीड को 25 किलोमीटर प्रतिघंटा तक सिमित किया गया है, इसलिए इसे पंजीकृत (Registered) करने की आवश्यकता नहीं है, और न ही इसे चलाने वाले व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की जरूरत है।
यह भी पढें: लॉन्च हुई ये पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी, 418km की रेंज और 28 मिनट में होगी चार्ज
कंपनी इस बाइक के इलेक्ट्रिक मोटर पर दो साल और बैटरी पर तीन साल की वारंटी दे रही है। कंपनी का कहना है कि इसकी रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है इसे सामान्य पेट्रोल बाइक्स की तरह रेगुलर सर्विसिंग की जरूरत नहीं है। इस बाइक में आपको 14 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा रखा गया है ताकि हर तरह के रास्ते पर आप इस बाइक को दौड़ा सकते हैं। बाइक के वजन को कम से कम रखने की कोशिश की गई है जिससे बेहतर रेंज मिलने के साथ ही ये तकरीबन हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए बेहतर है।
कीमत और बुकिंग:
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 99,999 रुपये है और इसे आप महज 999 रुपये देकर बुक करा सकते हैं। हालांकि वेबसाइट पर बुकिंग के साथ अमाउंट में थोड़ा बदलाव हो जाता है, इसमें 2.5% ट्रांजैक्शन फीस जुड़ने के बाद बुकिंग अमाउंट 1024 रुपये हो जाती है। ये बाइक कुल पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर में उपलब्ध है।
Updated on:
26 Jul 2022 09:24 pm
Published on:
26 Jul 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
