5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW i4 Electric Sedan भारत में पेश, 10 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 164km, जानें कीमत पर क्या है रिपोर्ट

BMW i4 में 81.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है। रेंज की बात करें तो यह सेडान सिंगल चार्ज में 483 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।

2 min read
Google source verification
bmw_i4-amp.jpg

BMW i4 Electric

BMW i4 Electric Sedan : जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान i4 को पेश कर दिया है, जो देश की सबसे ज्यादा रेंज देने इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार को ब्रिकी के लिए 26 मई 2022 को लॉन्च किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि i4 की लांचिंग के दिन ही Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश किया जाएगा। बता दें, i4 बाद भारत के लिए i4 सेडान दूसरा बीएमडब्ल्यू ब्रांडेड इलेक्ट्रिक वाहन है। हालांकि iX और i4 के अलावा BMW India Group ने भी इस साल की शुरुआत में MINI Cooper SE को देश में पेश किया है, जो बिक्री पर मौजूद कई इलेक्ट्रिक एसयूवी से खुद को अलग करती है।


10 मिनट में मिलेगी 164km की रेंज

BMW i4 भारत में eDrive40 वैरिएंट में आती है, और इसमें एक 81.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है। जो इलेक्ट्रिक मोटर को 330 bhp की पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेरनेट करने के लिए तैयार करता है। रेंज की बात करें तो बीएमडब्ल्यू डब्ल्यूएलटीपी साइकिल के अनुसार सिंगल चार्ज में 483 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं इस ईवी को 11 kW पर AC पावर के माध्यम से लेवल 2 वॉल-बॉक्स का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, जो 8 घंटे में बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। खास बात यह है, कि यह इलेक्ट्रिक सेडान 200 kW तक DC फास्ट-चार्जिंग को हैंडल कर सकती है, जो करीब 10 मिनट में 164 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।


डिजाइन में मिले मामूली बदलाव



बीएमडब्ल्यू i4 नई पीढ़ी की 4 सीरीज पर बेस्ड है, और इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसके स्टाइल में वही पारंपरिक किडनी ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स है, जिन्हें ब्लू एक्सेंट के साथ बदल दिया गया है। यह 4 सीरीज के सिग्नेचर कूपे रूफलाइन को भी बरकरार रखती है, जो इसे शार्प लुक देता है। कैबिन के भीतर 12.3 इंच का डिस्प्ले और 14.9 इंच की कंट्रोल स्क्रीन दिया गया है, जो एक फ्रेमलेस बेज़ल साझा करता है। बीएमडब्ल्यू i4 का इंफोटेनमेंट सिस्टम iDrive 8 सॉफ़्टवेयर पर चलता है, और ओवर-द-एयर अपडेट को सपोर्ट करता है।



ये भी पढ़ें : भारत में नहीं लॉन्च होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, सरकार ने खबर का किया खंडन



नोट : BMW i4 भारत में एक कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आएगी और इसका सीधे तौर पर मार्केट में कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। जिसके चलते इस कार को भारतीय बाजार में खास जगह मिल सकती है, जाहिर है। कीमतों के लिए हमें कुछ समय इंतजार करना होगा।



ये भी पढ़ें : Tata AVINYA: टाटा ने पेश की बेहद खूबसूरत इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार, 500km की रेंज के साथ 2025 में होगी लॉन्च