
Bounce Infinity e1
भारतीय दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में सिर्फ अभी तक आप ओला और चेतक की लोकप्रियता देख रहे हैं, लेकिन अब लगता है, कि इन स्कूटर्स की प्रसिद्वी को ग्रहण लगने वाला है, दरअसल, बेंगलुरु बेस्ड बाउंस इनफिनिटी ने चार प्रमुख शहरों में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी ई1 की टेस्ट राइड शुरू कर दी है। यानी अब मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद में खरीदार जल्द ही इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी का आंनद ले सकेंगे।
इन चार शहरों में वाहन कई टच पॉइंट पर उपलब्ध होंगे। जिसके साथ ही ग्राहकों को बुक करने का विकल्प भी मुहैया कराया जाएगा। यानी इच्छुक खरीदार बाउंस इन्फिनिटी वेबसाइट पर अपने टेस्ट राइड स्लॉट आरक्षित कर सकते हैं। बताते चलें, कि कंपनी ने बेंगलुरु में टेस्ट राइड के पहले सप्ताह में 2,900 से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी देखी, और खास बात यह रही कि इनमें से 55 फीसदी ग्राहकों ने स्कूटर को जल्दी डिलीवरी के लिए बुक किया।
पेट्रोल स्कूटर से भी सस्ता यह स्कूटर
बैटरी और चार्जर वाला यह स्कूटर 68,999 (दिल्ली एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है, वहीं अगर आप इसे बिना बैटरी के खरीदते हैं, तो इसकी कीमत महज 45,099 (दिल्ली एक्स-शोरूम) है। बता दें, कि करीब 45 हजार की कीमत पर इस स्कूटर के साथ बैटरी सब्सिक्रिप्शन के तहत उपलब्ध होगी।
पांच रंगो के साथ प्री बुकिंग शुरू
बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच रंगों - स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेट ग्रे में पेश किया जाएगा। स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि डिलीवरी अप्रैल 2022 में शुरू होंगी। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क और इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजा जाएगा। जिस पर कंपनी तीन साल या 50,000 किमी तक की वारंटी दे रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ हफ्तों में दूसरे शहरों में भी टेस्ट राइड शुरू करने का है।
रेंज और टॉप स्पीड
नया इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर वैकल्पिक बैटरी के साथ बाजार में पेश किया जाने वाला अनोखा स्कूटर है। यहां खास बात यह है, कि ग्राहक बिना बैटरी के बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। जिससे इसकी कीमत भी काफी कम हो जाती है। वहीं इसकी स्वैपेबल बैटरी के चलते ग्राहक सीधे स्कूटर की बैटरी को स्वैप कर यानी स्कूटर में एक फुल चार्ज बैटरी लगा कर अपनी यात्रा कर सकते हैं।
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी मिलता है, जो इसे 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचाने में सक्षम है, इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। और यह एक बार फुल चार्जिंग पर 85 किमी की दूरी तय कर सकता है।
Updated on:
09 Mar 2022 12:56 pm
Published on:
09 Mar 2022 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
