14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब भूल जाइए बिजली के बिल की टेंशन, सोलर से चार्ज होंगी Electric Car, यहां देखें पूरी डिटेल

ATUM चार्ज का दावा है, कि यह अपनी तरह का एक अनूठा EV चार्जिंग स्टेशन है जो बिजली पैदा करने वाले इंटीग्रेटेड सोलर रूफ का उपयोग करता है। कंपनी ने वर्तमान में 4 kW क्षमता के पैनल लगाए हैं जो प्रति दिन 10-12 वाहन (2/3/4 पहिया) तक चार्ज कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
solar_ev_charging-amp.jpg

Solar Electric Charging Station

देश के बढ़ते ईवी सेगमेंट में वाहन कंपनियां लगातार अपने वाहनों को लॉन्च कर रही हैं, और इनमें चार्जिंग स्टेशन एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहै हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है, कि भविष्य में आपकी कार बिना बिजली के भी चार्ज हो जाएगी। दरअसल, एटम चार्ज नामक कंपनी ने घोषणा की है, कि उसने भारत में 250 Universal electric vehicle चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। कंपनी का कहना है कि वह इन सौर ऊर्जा से चलने वाले ईवी चार्जिंग स्टेशनों को सिर्फ छह महीने में देश भर में तैनात करने में सक्षम रही है।


इन 250 ईवी चार्जिंग स्टेशनों में से, तेलंगाना को 48 चार्जिंग स्टेशन के साथ सबसे अधिक हिस्सा मिलता है, इसके बाद तमिलनाडु में 44 स्टेशनों को स्थापित किया जाएगा। कंपनी ने महाराष्ट्र में 36, आंध्र प्रदेश में 23, कर्नाटक में 23, उत्तर प्रदेश में 15, हरियाणा में 14, ओडिशा में 24 और पश्चिम बंगाल में 23 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। एटम चार्ज का कहना है कि इन स्थानों को कंपनी की टियर 1 और टियर 2 कस्बों और शहरों पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति के लिए तैयार किया गया है।

वहीं इन राज्यों में ये स्टेशन लगाने का लक्ष्य ईवी अपनाने की उत्साहजनक दर को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। जिसका विस्तार भविष्य में अतिरिक्त शहरों और राज्यों में भी किया जाएगा। बताते चलें, कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने भी एक प्रकार का सोलर पैनल बनाया है जो रात में काम करता है, और यहां दिलचस्प बात यह है, कि यह सोलर पैनल फोन चार्ज करने या एलईडी लाइट चलाने के लिए बिजली पैदा करने में सक्षम है।


ये भी पढ़ें : महंगाई की मार से परेशान! केरल के व्यक्ति ने 4.5 लाख रुपये में तैयार कर दी Electric Car, Pink कलर में लग रही बेहद खूबसूरत

ATUM चार्ज के बारे में दावा किया जाता है कि यह अपनी तरह का एक अनूठा EV चार्जिंग स्टेशन है जो बिजली पैदा करने वाले इंटीग्रेटेड सोलर रूफ का उपयोग करता है। कंपनी ने वर्तमान में 4 kW क्षमता के पैनल लगाए हैं जो प्रति दिन 10-12 वाहन (2/3/4 पहिया) तक चार्ज कर सकते हैं। उम्मीद है, कि इन्हें जल्द ही 6 kW क्षमता के साथ स्थापित किया जाएगा। जिससे वे प्रतिदिन 25-30 वाहन चार्ज कर सकेंगे।