2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ रही है दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक कार MG E230, 10 लाख से कम होगी कीमत और एक बार चार्ज करने पर चलेगी इतने km

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में जल्द Two-door इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी। जिसमें सिर्फ 4 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
mg_e230-amp.jpg

MG E230

Cheapest Electric Car: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने बीते दिन अपनी इलेक्ट्रिक कार जेड एस को नए अवतार में लॉन्च किया। जिसके बाद अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में अपडेटेड MG ZS EV को बेहतर डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और लंबी रेंज के साथ पेश किया है, और भारतीय मार्केट में अब ग्राहकों को कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराने के जिम्मे के साथ MG 10 लाख रुपये से कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।

एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, MG E230 टू-डोर EV देश में ब्रांड का दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। जिसे अगले साल के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। MG E230 इलेक्ट्रिक कार SAIC-GM-Wuling के GSEV (ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म को रेखांकित करेगी जो अपने कॉम्पैक्ट आकार के लिए जानी जाती है। बताते चलें, इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार चीन में भी मिनी इलेक्ट्रिक कार सेल की जाती है।


एक बार चार्ज करने पर चलेगी 150km

कुछ रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि की गई है, कि भारत के लिए MG E230 20kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो सिंगल चार्ज में अनुमानित 150km की रेंज देगी। और जैसा कि हमनें आपको बताया कि एमजी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि भारत के लिए इस आगामी ईवी की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये की रेंज में होगी। तो हम उम्मीद करते हैं कि ईवी की कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से कम होगी। जो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने का दावा करेगी।


मार्केट में क्या चल पाएगा Two-Door मॉडल?
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की खास बात यह रहेगी, कि इसे ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड आदि सहित कई स्मार्ट फीचर्स से लैस किया जाएगा। इसके अलावा इसकी GSEV बैटरी IP68 वाटरप्रूफ हैं और स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ बूस्टेड हैं। बता दें, MG की यह आगामी EV भारत में इलेक्ट्रिक टू-डोर का पहला उदाहरण नहीं होगा। इससे पहले खरीदार रेवा (Reva) से परिचित हैं, जिसने महिंद्रा ई2ओ (और बाद में, फोर-डोर ई2ओ प्लस) को जगह दी। हालांकि आपको यह भी याद होगा कि ये वाहन बाजार में कोई खास जगह नहीं बना पाए हैं।


सुरक्षा के लिहाज से होगी बेहतर

कार निर्माता ने हमारे बाजार के लिए अपनी आगामी ईवी को पहले ही टीज कर दिया है। पिछले साल एक आधिकारिक बयान में, एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, राजीव चाबा ने कहा था कि कंपनी का अगला लॉन्च "वैश्विक मंच पर आधारित इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर" होगा। उन्होंने आगे कहा कि ईवी को वित्तीय वर्ष 2023 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। मिनी इलेक्ट्रिक E230 के ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर और डुअल फ्रंट एयरबैग से लैस होने की उम्मीद है। इसके अलावा, जीएसईवी प्लेटफॉर्म कनेक्टेड कार फीचर्स से भी इस कार को लैस किया जाएगा।