18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dispatch ला रहा है ये जबरदस्त मेड-इन-इंडिया Electric Scooter, लुक औेर डिज़ाइन कर देगा हैरान

Dispatch के इस ख़ास लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें बेहतर स्टोरेज स्पेस और अधिक से अधिक भार वहन करने की क्षमता होगी।

2 min read
Google source verification
dispatch_electric_scooter-amp.jpg

Dispatch Electric Scooter

EV स्टार्टअप डिस्पैच ने घोषणा की है कि वह 2023 की पहली तिमाही तक "दुनिया का पहला पर्पज बिल्ट" इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च करेगा। इसका निर्माण पूरी तरह से भारत में किया जाएगा लेकिन कंपनी इसे इंटरनेशनल मार्केट में भी पेश करेगी। यह एक मॉड्यूलर स्कूटर होगा जिसमें मालिक की जरूरतों के अनुकूल तैयार किया जाएगा। डिस्पैच इलेक्ट्रिक स्कूटर को शेयरिंग और कमर्शियल इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है और कंपनी का यह भी दावा है कि किफायती, अधिक विश्वसनीय, एर्गोनोमिक, कनेक्टेड तकनीक से लैस होगा।

Dispatch ने मैकेनिकल पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और पावरट्रेन घटकों सहित सभी महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स के लिए एक टीयर -1 सप्लाई चेन हासिल की है। कंपनी पहले से ही लगभग एक साल से इस इलेक्ट्रिक-स्कूटर के गुणवत्ता का परीक्षण कर रही है। इसने अपने ई-स्कूटर के लिए प्रति वर्ष 6 मिलियन स्कूटर का निर्माण करने के लिए विश्व स्तर पर सबसे बड़े अनुबंध निर्माताओं में से एक के साथ भागीदारी की है। व्यावसायिक उपयोग को ध्यान में रखकर बनाया गए इस स्कूटर को लेकर, कंपनी की योजना मौजूदा उत्पादों की तुलना में बाजार को बेहतर सेवा देने की है।

डिस्पैच व्हीकल्स का लक्ष्य है कि 2030 तक फ्लीट ऑनर्स अपने बेड़े में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल कर सकें, जो कि मौजूदा समय में ज्यादार पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों का ही इस्तेमाल करते हैं। डिस्पैच व्हीकल्स के सह-संस्थापक और सीईओ, रजित आर्य ने घोषणा के बारे में बात करते हुए कहा कि, वर्तमान में फ्लीट ऑपरेटर्स व्यक्तिगत स्वामित्व के लिए डिज़ाइन किए गए वाहनों के साथ फंस गए हैं, यह एक ऐसी समस्या है जो सीधे तौर पर गिग इकॉनमी वर्कर्स और फ्लीट की कमाई, क्षमता और अनुभव को समान रूप से प्रभावित करती है।


उन्होनें कहा कि, डिस्पैच ई-स्कूटर के साथ, हम लास्ट माइल मोबिलिटी के लिए फ्लीट डायनेमिक्स को बदलने की योजना बना रहे हैं, जिससे यह अधिक लाभदायक हो जाएगा। बता दें कि, डिस्पैच ने 32 से ज्यादा देशों में दिए गए आईपी के साथ विश्व स्तर पर विभिन्न आईपी पंजीकरण दर्ज किए हैं, और नए आईपी दर्ज करना जारी है।

यह भी पढें: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी 'आग', देखें VIDEO

Dispatch के इस ख़ास लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें बेहतर स्टोरेज स्पेस और अधिक से अधिक भार वहन करने की क्षमता होगी। इसका इस्तेमाल डोर टू डोर डिलीवरी करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ ही पुलिस भी कर सकेगी।