
Ducati MG 20
Electric Foldable Cycle Ducati MG-20 : सुपर बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने एक ऐसी ई- साइकिल तैयार की है, जो फोल्ड भी हो जाती है। यानी आप इस साइकिल को फोल्ड करके एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा सकते हैं। इतावली की कंपनी Ducati ने इस साइकिल का नाम डुकाटी MG-20 रखा है, और यह ब्रांड की पहली फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है, कि इस MG20 इलेक्ट्रिक साइकिल को सिटी राइडिंग के खासतौर पर डिजाइन किया गया है, और इसकी कीमत 1,663 डॉलर है, जो भारतीय रुपये के हिसाब से 1.28 लाख रुपये हैं।
डिजाइन की बात करें तो डुकाटी MG-20 इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन एयरोडायनेमिक जैसा लगता है, इसके व्हील का डिजाइन किसी बाइक के व्हील जैसा लगता है। कंपनी का दावा है कि यह ई-साइकिल काफी हल्की है, और इसे हैंडल करना भी बहुत आसान है। Ducati MG20 में मैग्नीशियम से बने फ्रेम, फोर्क और रिम्स प्रयोग किए गए हैं, जिससे साइकिल का वजन हल्का हो जाता है। इसके साथ ही इसके हैंडलबार में एक वाटरप्रूफ एलसीडी पैनल लगाया गया है, जो राइडर को साइकिल कंट्रोल करने की पूरी सुविधा देता है।
Ducati का दावा है, कि साइकिल में लगे फ्रंट एलईडी लैंप और पहियों पर रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप्स ओप्टिमल विजिबलिटी के साथ सुरक्षा प्रदान करते हैं, और यह साइकिल एक फोल्डिंग सिस्टम के साथ आती हैं, जो बहुत कम जगह लेता है, यानी कम से कम जगह में भी आप इसे खड़ा कर सकते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो इस पर 250W का रियर मोटर पेडल सहायता प्रदान करता है और, 36V 10.5Ah 378Wh सैमसंग बैटरी के साथ यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे (15 मील प्रति घंटे) की अधिकतम गति से 50 किलोमीटर (31.25 मील) तक की रेंज का दावा करती है।
Updated on:
30 May 2022 01:57 pm
Published on:
30 May 2022 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
