
Ford Lightning
ईवी को देश में अपनाने का सिलसिला जारी है,और जाहिर है, कि एक दिन ऐसा आएगा जब सड़कों पर सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही दिखेंगे। लेकिन इसमें अभी समय है। आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन जीरो-एमिशन के साथ कई लाइफस्टाइल लाभ भी प्रदान करते हैं। यानी आपके लाइफस्टाइल से जब वाहन जुड़ेंगे तो यह उभरती हुई तकनीक उन्हें परिवहन से परे ले जाएगी। क्या कभी संभव है, कि ईवी मालिक अपने वाहनों की बैटरी का इस्तेमाल अपने घरों को बिजली देने के लिए कर सकेंगे? आइए बताते हैं, क्या है पूरा मामला:
अभी जहां मुद्दा रेंज का है, वहीं अगले कुछ वर्षों में खरीदार चार्जिंग क्षमता के बारे में बाते करना शुरू कर देंगे। खैर, ऐसी इलेक्ट्रिक कार जो ना सिर्फ चार्जिंग लेती है, बल्कि इसमें दो-तरफा बिजली प्रवाह है, जो डीसी पावर को अपने एसी स्रोत में वापस भेज सकता है। इससे ईवी मालिक अपने वाहनों की बैटरी का इस्तेमाल अपने घरों को बिजली देने के लिए कर सकेंगे। जाहिर है, इतनी मार्डन तकनीक हम अभी भारत में नहीं अपना सकते हैं। तो इस तरह की कार International Market में आ गई है।
Home integration के जरिए आएगी ईवी से घर में पॉवर
फोर्ड मोटर कंपनी के Energy services lead प्रमुख Ryan O'Gorman के अनुसार, फोर्ड F-150 लाइटनिंग इलेक्ट्रिक पिकअप की इस तरह के फीचर के साथ जल्द डिलीवरी शुरू होने जा रही हैं, इस पिकअप की खास बात है, कि इसका प्रयोग Bidirectional Charging के लिए भी किया जा सकेगा। हालांकि इस सुविधा के लिए वाहन मालिक को होम इंटीग्रेशन किट की आवश्यकता होगी जो चार्जर और घर को आपस में जोड़ते हैं।
इतने रुपये करने होंगे खर्च
इस कार के साथ अगर मालिक डीलरशिप पर Bidirectional Charging चालू करने का विकल्प चुनते हैं, तो यह ट्रक 9.6 किलोवाट ऊर्जा तक आपूर्ति करेगा। जिससे करीब तीन दिनों तक घर में बिजली की पूर्ति इससे की जा सकेगी। वहीं दो-तरफा चार्जर फोर्ड मालिक अपने घरों में स्थापित कर सकते हैं जिसे चार्ज स्टेशन Pro कहा जाता है। गोर्मन ने कहा कि यह 131 किलोवाट-घंटे के साथ के साथ आता है, और स्टैंडर्ड रेंज के ट्रक का विकल्प चुनने वाले खरीदारों को चार्जर के लिए $1,310 का भुगतान करना होगा। वहीं होम इंटीग्रेशन किट - जिसे फोर्ड इंटेलिजेंट बैकअप पावर कहता है - एक घरेलू सौर पैनल और बैटरी के साथ साझेदारी के माध्यम से स्थापित की जाती है। फिलहाल इसका इंस्टॉलेशन मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया गया है।
Updated on:
01 Apr 2022 04:15 pm
Published on:
01 Apr 2022 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
