30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च हुई 120Km चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 100 kmph की मिलेगी टॉप स्पीड

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 KWH लिथियम-आयन डिटेचेबल बैटरी मिलती है, जिसे 120 किलोमीटर की फुल चार्ज रेंज देने के लिए रेट किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Evtric Electric Vehicles-amp

Evtric Electric Vehicles

भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बजार में Evtric Motors ने शुक्रवार को हाई-स्पीड कैटेगरी में तीन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स Evtric Rise (मोटरसाइकिल), Mighty (स्कूटर) और Evtric Ride Pro (स्कूटर) को लॉन्च कर दिया है, बता दें, ग्रेटर नोएडा में हुए एक्सपो सेंटर में ईवी इंडिया ने इन इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया था। आइए विस्तार से बताते हैं, कंपनी द्वारा उतारे गए इन इलेक्ट्रिक वाहनों की डिटेल:


ड्राइविंग रेंज और स्पीड

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 KWH लिथियम-आयन डिटेचेबल बैटरी मिलती है, जिसे 120 किलोमीटर की फुल चार्ज रेंज देने के लिए रेट किया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है। वहीं अन्य व्हीकल की बात करें तो कंपनी ने दो स्कूटर- माइटी और राइड प्रो को भी शोकेस किया है।


ये भी पढ़ें : Chetak पर भारी पड़ा Ola Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलता है 180km

Evtric Ride Pro एक हाई-स्पीड ई-स्कूटर है, जो 75 किमी / घंटा की अधिकतम स्पीड देता है, और एक बार चार्ज करने पर 90 किमी की दूरी तय कर सकता है। इसके अलावा, कंपनी ने Mighty स्कूटर भी पेश किया है जो 70 किमी / घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचता है, और यह एक बार फुल चार्ज करने पर 90 किमी तक चल सकता है।



लॉन्च के मौके पर Evtric Motors के संस्थापक और MD, मनोज पाटिल ने कहा, “पूरी Evtric टीम भारत में EV दोपहिया उद्योग में गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करने के लिए बहुत प्रयास कर रही है। बताते चलें, कि घरेलू ईवी निर्माता ने घोषणा की कि उसके पास पूरे भारत में 70+ डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क हैं। इसके अलावा, इसका लक्ष्य वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल 150 डिस्ट्रीब्यूटर का आंकड़ा छूना है।


ये भी पढ़ें : महज 5.6 लाख रुपये की कीमत में मिलेगी टाटा की CNG कार!

Story Loader