18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीटी-फोर्स ने भारत में उतारे तीन नए इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स, ड्राइविंग रेंज से लेकर डिजाइन तक में महिलाओं के लिए रहेंगे बेस्ट

EV India Expo 2021 में कंपनी ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप से भी पर्दा उठा दिया है। जिसके अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
gt-force_electric_scooter-amp.jpg

GT Force Two-wheelers

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कदम बढ़ाते हुए जीटी-फोर्स कंपनी ने तीन नए इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स - जीटी ड्राइव, जीटी ड्राइव प्रो और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्रोटोटाइप को पेश किया है। बता दें, कंपनी ने इन वाहनों को ईवी इंडिया एक्सपो 2021 में उतारा, जो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित किया गया। आइए विस्तार से बताते हैं, इन तीनों वाहनों की डिटेल:

GT Force Drive :

जीटी-फोर्स द्वारा पेश किया गया ड्राइव एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है, जो एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक चलने में सक्षम है। जीटी ड्राइव में लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, जिसके साथ ही इसमें तीन राइडिंग मोड़ इकॉनमी, स्टैंडर्ड और टर्बो उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें : मिलिए Royal Enfield के दमदार Sultan से, पावर और परफॉर्मेंस में बेहद शानदार

GT Drive Pro

जीटी ड्राइव प्रो कंपनी का एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, और यह उन लोगों को लक्षित करके उतारा गया है, जिन्हें छोटे मार्गों के लिए कनेक्टिविटी विकल्प की आवश्यकता होती है। शहरी परिवार की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से इस स्कूटर को महिलाओं की जरूरतों के साथ तालमेल बिठाने के लिए भी डिजाइन किया गया है। जीटी ड्राइव प्रो एक बार चार्ज करने पर 75 किमी की दूरी तय कर सकता है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड केवल 25 किमी प्रति घंटे है।

ये भी पढ़ें : Maruti से लेकर Mahindra तक जानिए किस ब्रांड की कौन सी है बेस्ट सेलिंग कार




Motorcycle Prototype

ईवी इंडिया एक्सपो 2021 में कंपनी ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप से भी पर्दा उठा दिया है। जिसके अगल साल भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। जीटी-फोर्स के सीओ-फाउंडर और सीईओ मुकेश तनेजा ने इस मौके पर कहा कि, "लोगों को यह गलतफहमी हो रही है, कि ईवी लंबी दूरी की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, या वे असुविधाजनक हैं। यह सब सिर्फ इसलिए है क्योंकि उन्होंने अभी तक वास्तव में कोशिश नहीं की है।"