19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन चालकों ने देश में सबसे ज्यादा खरीदे इस कंपनी के Electric Scooter, एक बार चार्ज करने पर कर सकते हैं लंबा सफर, कीमत भी बेहद कम

अगर आप एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लेने पर विचार कर रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आज भारतीय ग्राहक कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ola_electric_scooter_side_amp.jpg

Ola Scooter

Best Selling Electric Scooter: भारतीय वाहन बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, एक के बाद एक कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए वाहनों को लॉन्च कर रही हैं, और आज का हमारा लेख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर है। भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री जारी है, इसका एक ताजा उदाहरण यह है, कि फरवरी में पिछले महीने खरीदे गए EV की कुल संख्या 54,557 रही, जिसमें करीब 32,416 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल थे।


वहीं बीते साल मार्च के मुकाबले इस सेगमेंट में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस सेगमेंंट में हीरो इलेक्ट्रिकल भारत में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उत्पादक बना हुआ है, और फरवरी में ओला इलेक्ट्रिकल ने भी रजिस्ट्रेशन में भारी उछाल देखा। आइए एक नजर डालते हैं, भारत में सबसे अधिक बिकने वाले पांच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड पर:

Hero Electric

हीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी में भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं के बीच अपना स्थान सबसे टॉप पर बरकरार रखा। कंपनी ने पिछले महीने करीब 7,356 इलेक्ट्रिक वाहन यूनिट्स की ब्रिकी की। जो पिछले साल फरवरी की तुलना में तीन गुना अधिक है। बता दें, हीरो इलेक्ट्रिकल ने पिछले साल इसी अवधि में 2,194 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे।


ये भी पढ़ें : 24 मार्च को देश में लॉन्च होगी Okinawa की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi 90, सिंगल चार्ज में चलेगी 200Km


Okinawa
वहीं दूसरे नंबर पर ओकिनावा ऑटोटेक फरवरी में भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं के बीच दूसरे स्थान पर बनी हुई है। कंपनी ने पिछले महीने 5,923 ईवी यूनिट रजिस्टर की हैं। यह आंकड़ा पिछले 12 महीनों के फरवरी की तुलना पांच गुना वृद्धि से अधिक है। बताते चलें, कि ओकिनावा वर्तमान में Okhi90 के नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है। जिसका उद्देश्य Ola S1 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से निपटना है।

Ampere

इस सूची में तीसरे नंबर पर एम्पीयर ऑटो ने कब्जा किया। यह कंपनी रियो, रियो एलीट, मैग्नस ईएक्स, मैग्नस प्रोफेशनल और ज़ील जैसे ईवी बनाती है। फरवरी में तीसरी सबसे बड़ी ईवी दोपहिया निर्माता के रूप में उभरी एम्पीयर ने पिछले महीने 4,303 यूनिट से की। जो पिछले साल इसी महीने में खरीदे गए 806 की तुलना में काफी अधिक है।

Ola

ओला इलेक्ट्रिक भी भारत की सबसे ज्यादा ईवी की ब्रिकी करने वाली ब्रांड की सूची में शामिल होने में कामयाब रही। ओला इलेक्ट्रिकल ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के कुछ ही महीनों के भीतर रिकॉर्ड में जगह बना ली है। फरवरी में ओला इलेक्ट्रिकल ने पंजीकरण में भारी उछाल देखा। जिसके चलते बीते महीने ओला ने 3,904 वस्तुओं की डिलीवरी की और चौथे स्थान पर कब्जा कर एथर एनर्जी को पछाड़ दिया।

Ather

बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप एथर विटैलिटी ने पिछले महीने बिक्री में मामूली गिरावट देखी। कंपनी ने फरवरी में 2,229 यूनिट सेल की, जबकि जनवरी में यह आंकड़ा 2,825 यूनिट पर सीमित था।


नोट : हमारे द्वारा बताई गई बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूची में शामिल कंपनियां अलग अलग प्राइस रेंज में अपने वाहनों को सेल करती हैं, जिनमें हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर की कीमत महज 52,000 रुपये से शुरू होती है, वहीं रेंज की बात करें तो ओला के स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 181km तक चलने में सक्षम हैं ।

ये भी पढ़ें : Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार कार सिंगल चार्ज में चलेगी 528km,18 मिनट में हो जाएगी चार्ज, जीता European Car of the Year का अवार्ड