14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं 70,000 रुपये की कीमत में मिलने वाले Electric Scooters, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के सा​थ मिलते हैं Anti-Theft Alarm जैसे फीचर्स

भारतीय बाजार में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिनमें से कुछ लिथियम-आयन बैटरी के साथ हैं जबकि अन्य में लेड-एसिड बैटरी हैं। फिलहाल, अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, 70000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल। जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है।

3 min read
Google source verification
hero_optima_ev-amp.jpg

Hero Optima Scooter

Electric Scooter Under 70,000 : भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है, लेकिन ईवी को खरीदना मतलब पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में ज्यादा खर्च करना। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम अभी शुरुआती चरण में है। हालांकि, लोगों ने अब किफायती समाधानों पर विचार करना शुरू कर दिया है, और इसी क्रम में आज बाजार में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिनमेंं से कुछ लिथियम-आयन बैटरी के साथ हैं जबकि अन्य में लेड-एसिड बैटरी हैं। फिलहाल, अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, मार्केट में मौजूद 70000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल।





Okinawa Ridge (Price : 53,390/-)

ओकिनावा रिज भारत में सबसे किफायती हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। रिज को एक मजबूत बॉडी डिजाइन मिलता है, इस ई-स्कूटर में स्पोर्टी हेडलाइट, अलॉय व्हील्स के साथ 10-इंच के ट्यूबलेस टायर, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 19-लीटर का बड़ा Boot Space दिया गया है। ओकिनावा रिज एक 800 वाट बीएलडीसी मोटर से लैस है, जो 60V/24Ah VRLA बैटरी के साथ आता है। इस स्कूटर की प्रति चार्ज रेंज लगभग 80 किलोमीटर है, वहीं इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

Okinawa R30 (Price : 56,405/-)


Okinawa R30 एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हालाँकि, दिलचस्प बात यह है, कि यह वर्तमान में भारत में बिक्री के लिए सबसे सस्ती लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाले ई-स्कूटर में से एक है। R30 में 10-इंच के ट्यूबलेस टायर, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ 250 वॉट का बीएलडीसी मोटर है, और यह 1.25 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। ओकिनावा का दावा है कि इसकी राइडिंग रेंज 60 किलोमीटर प्रति चार्ज है, और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे का समय लगता है।



Hero Electric Photon ( Price : 61,866)


Hero Photon कंपनी का एक बहुत ही लोकप्रिय स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में ट्रेडिशनल स्कूटर जैसा लगता है लेकिन इसमें ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। फोटॉन में एरोडायनामिक स्टाइलिंग, चौड़ी सीट, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक भी मिलता है। Hero Photon में 1500 वाट BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दो 48V/28Ah लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। वहीं यह सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 4-5 घंटे में पूरी तरह से तैयार से चार्ज किया जा सकता है।



ये भी पढ़ें : महंगाई की मार से परेशान! केरल के व्यक्ति ने 4.5 लाख रुपये में तैयार कर दी Electric Car, Pink कलर में लग रही बेहद खूबसूरत


BattRE GPS ( Price: Rs. 64,990/-)


BattRE GPS भारत में सबसे किफायती इंटरनेट स्कूटरों में से एक है। इस ई-स्कूटर को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है और इसमें रिमोट इमोबिलाइजेशन, जियो-फेंसिंग, सिक्योर पार्किंग, स्पीड लॉक आदि की भी सुविधा दी गई है। बैटर जीपीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हब-माउंटेड बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो 48V-24Ah लिथियम फेरेट फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है। यह स्कूटर में प्रति चार्ज 65 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, और इसे 2.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।



Hero Optima (Price: 66,551/-)


Hero Electric भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक रेंज पेश करती है और उनकी सबसे अधिक बिकने वाली पेशकशों में से एक Hero Electric Optima E5 है। Hero Optima E5 एक 1200 वाट हब-माउंटेड बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर सै लैस है। जो 48V/28Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है। हीरो इलेक्ट्रिक का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 40kmph है, और यह एक बार चार्ज करने पर 55 किलोमीटर की राइडिंग रेंज दे सकती है। इसके साथ ही इसे केवल 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।




ये भी पढ़ें : अब भूल जाइए बिजली के बिल की टेंशन, सोलर से चार्ज होंगी Electric Car, यहां देखें पूरी डिटेल