25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero Splendor Electric बाइक का भारत में शुरू हुआ सफर, जानिए रेंज से लेकर खर्च तक सब कुछ

भारत में Hero Splendor की लोकप्रियता Electric Splendor पर भी खासा असर डालेगी। हालाँकि, बैटरी पैक की कीमत लोगों को परेशानी कर सकती है।

2 min read
Google source verification
hero_splendor-amp11.jpg

Hero Splendor Electric

Hero Splendor Electric : भारत में स्प्लेंडर (Splendor) मोटरसाइकिल बेहद लोकप्रिय है, और देश के हजारों लोगों को इस बाइक के इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतजार है। फिलहाल,भारतीय फर्म GoGo A1 को अप्रैल में ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से एक Electric Conversion kit के लिए मंजूरी मिल गई है। जो Hero Splendor बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल देती है।

GoGo A1 की यह किट बीते कुछ महीनों से काफी चर्चा में है, लेकिन अब आप इसे कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से खरीद भी सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 37,700 रुपये से शुरू हेाती है, जबकि बैटरी पैक की कीमत चार्जिंग एडॉप्टर के साथ 65,606 रुपये तय की गई है। ध्यान दें, कि इस किट में 2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 2.8 kWh बैटरी पैक द्वारा फीड किए गए रियर व्हील हब पर लगाई जाती है।



ये भी पढ़ें : नहीं कराया Fitness Certificate Renewal तो लग सकता है 1 लाख रुपये तक का जुर्माना

इस सेटअप में एक डीसी-कनवर्टर, नया एक्सेलेरेटर वायरिंग, कंट्रोलर बॉक्स के साथ एक की स्विच (Key Switch) और एक नया स्विंगआर्म भी शामिल है। इस इलेक्ट्रिक किट को भारत में 36 आरटीओ में GOGoa 1 की वर्कशॉप में तैयार किया जाएगा। बता दें, कि ग्राहक इस किट के दस्तावेज़ीकरण (Documentation) के बाद अपने मोटरबाइक के लिए बीमा प्राप्त करने में सक्षम होंगे। ध्यान दें, कि एक कनवर्टड बाइक को एक नई हरी नंबर प्लेट जारी की जाती है, हालांकि इसकी पंजीकरण संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है।

ये भी पढ़ें : Car Discount June: जून में इन कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, महज 4.50 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में हीरो स्प्लेंडर की लोकप्रियता का लाभ हीरो इलेक्ट्रिक स्पलेंडर पर भी पड़ेगा। हालाँकि, बैटरी पैक की कीमत एक गंभीर खामी हो सकती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 151km का रेंज डिलीवर कर सकती है और इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर में मौजूदा बाइक के सॉलिड फ्रेम और ज्यादातर डिजाइन को बरकरार रखा गया है, जिससे यह संभावित रूप से एक बेहतरीन प्रोजेक्ट बन जाता है।



नोट : Electric Splendor की अधिक जानकारी के लिए आप GOGOA1 वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं।