9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Honda Shine को बदल बना दी Hybrid बाइक ! सिंगल चार्ज में चलती है 150 km

नार्मल पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलने का समय आ गया है, आफ्टरमार्केट इंडस्ट्री में आये दिन ऐसी खबरें भी सुनने को मिल रही है, इस बार मामला हाइब्रिड होंडा शाइन का है जोकि 150 किलोमीटर तक की रेंज दे रही है...

2 min read
Google source verification
hond_shine.jpg

इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेगमेंट में आये इन नए-नए EV स्कूटर और बाइक्स एंट्री ले रही हैं, लेकिन इन सबके बीच आफ्टरमार्केट इंडस्ट्री में पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड में बदलकर खूब चलाया जा रहा है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में रहने वाले तांबरम ने अपनी होंडा शाइन बाइक (Honda Shine) को हाइब्रिड (hybrid) में कंवर्ट किया है। इतना ही नहीं हाइब्रिड मोड पर बाइक की परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आई और साथ इसकी माइलेज में भी बढ़िया इजाफा हुआ है।

ई-व्हीलर यूट्यूब चैनल ने चेन्नई के निवासी तांबरम के होंडा शाइन हाइब्रिड (Honda Shine hybrid) बाइक का वीडियोशेयर किया है। होंडा शाइन बाइक में आफ्टरमार्केट conversion kit को इंस्टॉल किया गया है। बाइक के दोनों तरफ दो एग्जॉस्ट जैसे पाइप लगे हैं, इसके अलावा बाइक के डिजाइन में बहुत जयादा बदलाव देखने को नहीं मिलते। दो निकास जैसे पाइप में इलेक्ट्रिक मोटर की बैटरी होती है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर व्हील हब के साथ इंटीग्रेटेड है। इस मोडिफिकेशन में ऑरिजनल IC इंजन को बरकरार रखा है। यदि जरूरत पड़े तो इंजन को चलाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Hyundai और Kia ला रही हैं 3 नई CNG कारें, ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगा बढ़िया स्पेस

खास बात यह है कि हाइब्रिड कन्वर्शन को जिस भी मोड में ड्राइव करना हो उकी भी आजादी मिलती है। हैंडल के लेफ्ट साइड में एक स्विच का उपयोग करके इसके मोड को बदला जा सकता है। सवाल पेट्रोल मोड में बाइक को स्पीड देने के लिए स्टैंडर्ड एक्सेलेरेट का इस्तेमाल किया जा सकता है , लेकिन EV mode में एक्सेलेरेटर के ऊपर एक लीवर बाइक को रफ़्तार देता है। इसमें सभी कंट्रोल और बिजली कनेक्शन सीट के पीछे है, जो बाहर से दिखाई नहीं देता है।

EV mode में बाइक 2,000W मोटर और 72-वोल्ट बैटरी द्वारा संचालित होता है। बाइक में स्पीडोमीटर का यूज़ करके पेट्रोल ड्राइव के लिए स्पीड, बचा हुआ फ्यूल और अन्य जानकारी मिलती हैं। इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दूसरी स्क्रीन लगाई है। बात अगर हाइब्रिड होंडा शाइन की रेंज की करें, तो यह बाइक 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसके अलावा इसे फुल चार्ज होने में इसे 4 घंटे तक का समय लगता है। Honda shine में 125cc का पेट्रोल इंज लगा है।

सोर्स : carblogindia