31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्टिंग के दौरान दिखी Honda की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Benly-e, जानिए कब होगी लॉन्च

Honda Benly-e ग्लोबल मार्केट में चार अलग-अलग वेरिएंट्स में मौजूद है और ये स्कूटर ख़ास तौर पर B2B सेग्मेंट में प्रयोग के लिए मशहूर है। अब इसे बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

2 min read
Google source verification
honda_benly_e_electric_scooter_-amp.jpg

Honda Benly e Electric Scooter

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड और शोरूमों में इनकी संख्या दोनों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जिस तरह ग्राहक Electric Scooters में दिलचस्पी ले रहे हैं वैसे ही वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं।

लेकिन देश के ऑटो सेक्टर को Honda के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतज़ार है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। क्योंकि हाल ही में Honda के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Benly-e को टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरु में स्पॉट किया गया है, अब इस स्कूटर को देखे जाने के बाद इसकी लॉन्च को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।

जिगव्हील्स की रिपोर्ट के अनुसार Honda Benly-e इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु में स्पॉट किया गया है। ऐसा नहीं है कि ये स्कूटर पहली बार देखा गया है, इससे पहले Honda Benly e इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की फेसिलिटी के पास जून 2021 में परीक्षण करते हुए देखा गया था। हालांकि इस बार इसे ग्रीन नंबर प्लेट के साथ देखा गया है। अब सवाल ये है कि आखिर इस स्कूटर को ग्रीन नंबर प्लेट कैसे मिला, क्योंकि टेस्टिंग मॉडल पर रेड नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं ग्रीन प्लेट्स का प्रयोग प्रोडक्शन रेडी मॉडलों पर किया जाता है।


फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्कूटर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर की टेस्टिंग स्वेपेबल बैटरी तकनीक के लिए कर रही है, जिसका इस्तेमाल संभवत: कंपनी द्वारा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में किया जाएगा। Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो Honda जापान में इलेक्ट्रिक स्कूटर के 4 अलग-अलग मॉडल पेश करती है। जो कि अलग-अलग परफॉर्मेंस और फीचर्स के आधार पर भिन्न किए गए हैं। काफी हद तक इस बात की भी संभावना है कि कंपनी इस स्कूटर को मॉडिफाइड कर इंडियन मार्केट में पेश करे, लेकिन इसके बारे में हमें आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार करना होगा।


हालांकि, Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज मुख्य रूप से B2B और B2C दोनों सेगमेंट में लास्ट-मील डिलीवरी के लिए तैयार की गई है, इसके पावरट्रेन और हार्डवेयर का उपयोग कम्यूटर-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए किया जा सकता है। चूंकि Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर का परीक्षण पहले ही हो चुका है, इसलिए यह माना जा सकता है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी Honda 'Activa' इलेक्ट्रिक स्कूटर की नींव रखेगा।


जापानी बाइक निर्माता ने देश भर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ भी हाथ मिलाया है। Benly e एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने उपयोगितावादी और मजबूत डिजाइन के साथ B2B डिलीवरी सेगमेंट के लिए मशहूर है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, Benly E चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें Benly-e I, Benly-e I Pro, Benly-e II और Benly-e II Pro शामिल है। कंपनी ने इस स्कूटर में 2.8kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है वहीं हायर वेरिएंट में 4.2kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। स्वेपेबल बैटरी से लैस ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 87 किलोमीटर तक के रेंज के साथ आता है।