
Hyundai Ioniq 5
अब भारत में हाई स्पीड और ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। EV के इस बढ़ते बाजार में हुंडई मोटर इंडिया एक बार फिर एक नया दाव लगाने जा रही है। कंपनी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को लॉन्च करने की तैयारी में है।20 दिसंबर से नई Ioniq 5 की बुकिंग शुरु हो जाएगी। इससे पहले हुंडई कोना (KONA) को भारत में उतार चुकी है जिसे काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। आपको बता दें कि ioniq 5 की बिक्री पहले से ही कई पश्चिमी देशों में हो रही है। बार फुल चार्ज में 480KM की रेंज देगी। यह नए ईवी प्लेटर्फाम पर बेस्ड है। आइये जानते हैं नई Hyundai ioniq 5 के बारे में कुछ बड़ी बातें।
फुल चार्ज में 480 किलोमीटर
Hyundai Ioniq 5 EV दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है जिसमें 72.6kWh और 58kWh शामिल हैं। 58 kWh बैटरी पैक साथ यह कार करीब 385 किलोमीटर तक की रेंज देगी। जबकि 72.6 kWh बैटरी पैक के साथ यह फुल चार्ज में 480KM की रेंज ऑफर करेगी है। 350 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी पैक को 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई ioniq 5 में 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ और लेदर सीट्स की सुविधा मिलेगी। एक्सटीरियर में LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स और एलईडी टेल लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप भी दिया जाएगा। नई Hyundai Ioniq 5 EV CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में आएगी और इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये से 60 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है। नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के बारे में कहा जा रहा है कि इसे जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है।
Updated on:
29 Nov 2022 08:06 pm
Published on:
29 Nov 2022 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
