
Odysse Electric Vehicles
Electric Motorcycle: मुंबई बेस्ड टू-व्हीलर कंपनी Odysse Electric Vehicles ने अपनी नई Vader इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स आपको देखने को मिलने वाले हैं जो आपको आज तक किसी भी बाइक में देखने को नहीं मिले हैं। इस नई बाइक की अहमदाबाद में एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये रखी है। खास बात यह है कि इस कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और पावरट्रेन पर 3 साल की वारंटी दे रही है। इतना ही नहीं ग्राहक इसे Odysse Electric के अधिकृत डीलरशिप या वेबसाइट पर 999 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। Odysse Vader को इस साल जुलाई तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। आइये जनते हैं इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में।
7 इंच का बड़ा डिस्प्ले:
नई Vader इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसे ओडिसी ईवी ऐप के साथ यूज़ कर सकते हैं। इसमें लोकेटर, जियो फेंस, इमोबिलाइजेशन, एंटी-थेफ्ट, ट्रैक एंड ट्रेस और लो बैटरी अलर्ट जैसे फीचर्स कनेक्टिविटी मिलते हैं। Vader इलेक्ट्रिक बाइक में 18 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है। इस बाइक का कर्ब वेट128 किलोग्राम है। ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), 240mm फ्रंट Disc ब्रेक और 220mm रियर Disc ब्रेक दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज:
Odysse Vader में IP67 AIS 156 स्वीकृत लिथियम-आयन बैटरी दी है। ईको मोड पर यह बाइक 125किलोमीटर को द्दोरी तय करती है। फुल चार्ज में यह बाइक 100% चार्ज हो सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 85kmph है इसमें 3.00 KW की मोटर दी गई है। कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: डेली यूज़ के लिए ये हैं सबसे किफायती बाइक्स
Published on:
31 Mar 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
