6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कंपनी के कर्मचारियों को नए साल पर शानदार तोहफा! इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगा 3 लाख रुपये का इंसेंटिव

Incentive On Electric Vehicle: JSW Group नाम की भारतीय कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए 3 लाख रुपये का इंसेंटिव देने की घोषणा कर दी है। यह नए साल के लिए शानदार तोहफे से कम नहीं है।

2 min read
Google source verification
jsw_ev_policy.jpg

JSW Electric Vehicle Policy

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनो से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसकी वजह है पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमतें। इस वजह से जहां पेट्रोल-डीज़ल वाहनों की डिमांड कम हुई है, वहीँ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। इसी को देखते हुए भारतीय कंपनी JSW Group ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए 3 लाख रुपये का इंसेंटिव देने की घोषणा कर दी है। इसके लिए कंपनी ने एक पॉलिसी भी जारी की है।


कब से मिलेगा इंसेंटिव?

कंपनी ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि इलेक्टिक वाहनों के लिए 3 लाख रुपये का इंसेंटिव नए साल की शुरुआत यानि की 1 जनवरी 2022 से दिया जाएगा। ऐसे में JSW Group के कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर यह नई इंसेंटिव पॉलिसी नए साल के एक शानदार तोहफे की तरह है।

यह भी पढ़ें - न हाथ, न पैर, फिर भी नहीं मानी हार! इस शख्स के जज़्बे को आनंद महिंद्रा ने भी किया सलाम

देशभर के लिए लागू

JSW Group की इलेक्ट्रिक वाहनों पर यह नई इंसेंटिव पॉलिसी पूरे देशभर में कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए लागू होती है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि भारत के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी / Nationally Determined Contributions) और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए / International Energy Agency) के सतत विकास परिदृश्य (एसडीएस / Sustainable Development Scenarios) के साथ पार्टनरशिप की है। इसी के चलते मुंबई स्थित मल्टी बिलियन डॉलर कंपनी णा करते हुए जानकारी दी कि इलेक्टिक वाहनों के लिए 3 लाख रुपये का इंसेंटिव नए साल की शुरुआत यानि की 1 जनवरी 2022 से दिया जाएगा। ऐसे में JSW Group ने इस पालिसी की शुरुआत की है।


क्या है कंपनी की इंसेंटिव पॉलिसी?

JSW Group की इलेक्ट्रिक वाहनों पर यह नई इंसेंटिव पॉलिसी में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों को ख़रीदा जा सकता है है। साथ ही कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए सभी JSW कार्यालयों और संयंत्र स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फ्री में चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग स्लॉट की सुविधा भी देगी।

यह भी पढ़ें - EV सेगमेंट में Mahindra का बड़ा दांव! 300 करोड़ का निवेश और लॉन्च करेगा 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन

पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य करना है पूरा

JSW Group के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने इस बारे में कहते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित COP26 सम्मेलन में इस बात की घोषणा की थी कि भारत का लक्ष्य 2070 तक नेट ज़ीरो कार्बन एमिशंस (Net Zero Carbon Emissions / शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन) तक पहुंचने का है। ऐसे में JSW Group की नई इंसेंटिव पॉलिसी एक अनूठी पहल है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड और भी बढे। सज्जन जिंदल ने आगे कहते हुए बताया कि भारत में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी अपनी कोशिशें पूरी ज़िम्मेदारी से जारी रखेगी और पीएम मोदी के लक्ष्य को पूरा करेगी।