30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia EV6 Top 5 Things : महज 4.5 मिनट में चार्ज होकर 100km चलती है, यह इलेक्ट्रिक कार, जानिए इससे जुड़ी 5 खास बात

Kia India की वेबसाइट पर ऑनलाइन 3 लाख रुपये की शुरुआती बुकिंग अमाउंट देकर EV6 को बुक किया जा सकता है। हालांकि, अगर आपने बुकिंग कैंसिल की तो 50,000 रुपये काट कर आपको बकाया रकम वापस दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
kia_ev6-amp11.jpg

Kia EV6

Kia EV6 Top 5 things : भारतीय बाजार में किआ मोटर्स ने अपना पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च कर दिया है, बोल्ड स्टाइल और कई हाई टेक फीचर्स के साथ इस कार की कीमत 59.95 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार को आरडब्ल्यूडी (Rear Wheel Drive) और एडब्ल्यूडी (All Wheel Drive) वेरिएंट में उतारा गया है, जिसके AWD वैरिएंट की कीमत 64.95 लाख रुपये रखी गई है। ध्यान दें, कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया हैं। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार की 5 खास बातें।

1. Kia EV6 की 100 यूनिट होंगी सेल

किआ EV6 को जीटी-लाइन आरडब्ल्यूडी वैरिएंट और जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी वैरिएंट मिलता है। इस कार को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत के 12 शहरों में 15 चुनिंदा किआ डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। खास बात यह है, कि कंपनी इस साल EV6 की केवल 100 यूनिट को सेल करेगी।




2.तीन लाख रुपये में बुकिंग

कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन 3 लाख रुपये की शुरुआती बुकिंग अमाउंट देकर EV6 को बुक किया जा सकता है। हालांकि, अगर बुकिंग कैंसिल की तो आपके 50,000 रुपये काट कर आपको बकाया रकम वापस दी जाएगी। EV66 की लांचिंग पर Kia ने घोषणा की उसे अब तक इस कार की 355 बुकिंग मिल चुकी हैं।

3. सिंगल बैटरी पैक

नई किआ EV6 को ब्रांड के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर डिजाइन किया गया है, जिसका इस्तेमाल भविष्य में किआ इलेक्ट्रिक कार रेंज में भी किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के पावरट्रेन सेटअप में 77.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक शामिल है, जिसमें सिंगल मोटर के साथ इसका RWD वर्जन 226bhp के आसपास पावर देता है और डुअल-मोटर सेटअप वाला AWD वेरिएंट 321bhp की पावर की पावर देता है।


4. बैटरी पैक और रेंज

किआ का दावा है कि नई EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर RWD में 528km (WLTP साइकिल) और AWD में 425km तक रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस कार को नॉर्मल, स्पोर्ट और इको ड्राइविंग मोड मिलते हैं। कार निर्माता EV6 के साथ दो चार्जिंग विकल्प 150kWh और 350kWh प्रदान करती है। जिसमें पहला अपने बैटरी पैक को 10% से 80% तक चार्ज करने में 42 मिनट का समय लेता है और बाद वाला इसे 18 मिनट में बैटरी का 80 प्रतिशत चार्ज कर सकता है।

5. फीचर्स में है दम


किआ EV6 एक दोहरी 12.3-इंच के घुमावदार डिस्प्ले, 14 स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, इसके अलावा इस कार में सुरक्षा के लिहाज से इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजेस्टेबल सीटें, 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट आदि भी मिलते है।