
Komaki Venice Electric Scooter
भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कोमाकी ने अपना बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बता दें, वेनिस कंपनी की तरफ से पेश यह पांचवा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है, जो एक रेट्रो-थीम से लैस है, और कई मार्डन फीचर्स के साथ आता है। कोमाकी का दावा है कि वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर 26 जनवरी से भारत में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। स्कूटर के डीलरशिप पर आने से पहले आइए आपको बताते हैं, इस स्कूटर से जुड़ी कुछ खास बातें:
पेट्रोल स्कूटर के समान पॉवरफुल
कंपनी का दावा है, कि वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 125cc के internal combustion engine से चलने वाले स्कूटर के समान पॉवरफुल है। इसे 3 kWh इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.9 kWh हाई लिथियम-आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कोमाकी वेनिस ई-स्कूटर को 120 किमी रेंज तक चलाने में सक्षम बनाता है। वहीं वेनिस सीबीएस डुअल Disc ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है, जो अचानक व्हील लॉक को रोककर सुरक्षा को बढ़ाता है।
रेट्रो डिजाइन
वेनिस स्कूटर के फ्रंट और रियर में वेस्पा से प्रेरित डिजाइन दिया गया है, इसके फ्रंट काउल पर ब्रांड लोगो भी पियाजियो ब्रांड के लोगो जैसा दिखता है। वहीं सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर लैंप, एलईडी टेललाइट्स, कवर्ड फ्रंट काउल, फ्रंट स्टोरेज, फॉक्स लेदर के साथ स्प्लिट सीटें दी गई हैं, जो इसके डिजाइन को रेट्रो अपील देती हैं।
कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई मार्डन फीचर्स मिलते हैं, जिनमें एलईडी लाइटिंग पैकेज, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई तरह के स्विच से लैस ब्लूटूथ और म्यूजिक सिस्टम कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, डबल फ्लैश फंक्शनलिटी, रिवर्स मोड, पार्किंग मोड, स्पोर्ट्स मोड आदि शामिल हैं। इसके साथ ही वेनिस को सेल्फ-डायग्नोसिस मिलता है।
कई रंगो में उपलब्ध
कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर नो अलग-अलग रंग विकल्पों ब्राइट ऑरेंज, प्योर व्हाइट, प्योर गोल्ड, स्टील ग्रे, जेट ब्लैक, आइकॉनिक येलो और गार्नेट रेड और मेटैलिक ब्लू में लॉन्च किया गया है।
Updated on:
25 Jan 2022 01:59 pm
Published on:
25 Jan 2022 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
