
Mahindra Electric Car
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है। पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की सस्ती चार्जिंग के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनियाभर में लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। भारत (India) में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते मार्केट को देखते हुए देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) ने कुछ समय पहले ही देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। साथ ही इस बात की भी जानकारी दे दी है कि आने वाले समय में कंपनी देश में कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च करेगी। पर महिंद्रा का प्लान सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है।
अमरीका में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान
भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री करने के बाद अब महिंद्रा अमरीका (United States of America) के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी एंट्री करने का प्लान बना रहा है। कंपनी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। अमरीका दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार मार्केट है। ऐसे में कंपनी अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए अमरीकी इलेक्ट्रिक कार मार्केट को टारगेट कर रही है। इससे महिंद्रा सीधे-सीधे टेस्ला को टक्कर देगी।
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार कब होगी अमरीका में लॉन्च?
कंपनी की तरफ से अब तक अमरीका में पहली इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की कोई निश्चित तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2027 के बाद अमरीका में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी के प्लान के अनुसार अमरीका में सिर्फ एक नहीं, एक से ज़्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Apple की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी 2026 में लॉन्च, देगी Tesla को टक्कर
ग्लोबल मार्केट पर भी है नज़र
महिंद्रा सिर्फ अमरीकी मार्केट पर ही नहीं, ग्लोबल मार्केट पर भी नज़र बनाए हुए है। कंपनी का टारगेट दुनियाभर के कई बड़े मार्केट्स में इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ पेश करना है। हालांकि इसमें कुछ साल लग सकते हैं।
Published on:
17 Dec 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
