अमरीका में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान
भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री करने के बाद अब महिंद्रा अमरीका (United States of America) के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी एंट्री करने का प्लान बना रहा है। कंपनी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। अमरीका दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार मार्केट है। ऐसे में कंपनी अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए अमरीकी इलेक्ट्रिक कार मार्केट को टारगेट कर रही है। इससे महिंद्रा सीधे-सीधे टेस्ला को टक्कर देगी।
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार कब होगी अमरीका में लॉन्च?
कंपनी की तरफ से अब तक अमरीका में पहली इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की कोई निश्चित तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2027 के बाद अमरीका में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी के प्लान के अनुसार अमरीका में सिर्फ एक नहीं, एक से ज़्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च की जाएगी।
Apple की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी 2026 में लॉन्च, देगी Tesla को टक्कर
ग्लोबल मार्केट पर भी है नज़रमहिंद्रा सिर्फ अमरीकी मार्केट पर ही नहीं, ग्लोबल मार्केट पर भी नज़र बनाए हुए है। कंपनी का टारगेट दुनियाभर के कई बड़े मार्केट्स में इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ पेश करना है। हालांकि इसमें कुछ साल लग सकते हैं।