
Mahindra XUV 400 EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए Mahindra जल्द ही अपनी पहली Electric SUV पेश “XUV 400 EV” को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे तीन वैरिएंट्स में लॉन्च करेगी जिनमें बेस, ईपी और ईएल शामिल है। महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पहले ही पर्दा उठा चुकी है और साथ ही इससे जुड़े स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी शेयर की है। हालांकि, कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह एसयूवी फुल चार्ज होने पर करीब 456 किमी की दूरी तय करने में सक्षम होगी। आपको बता दें Mahindra की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी, XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड है। कंपनी की तरफ से इसकी कीमत और डिलीवरी डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
इसके अलावा XUV 400 EV के तीनों वैरिएंट्स में क्या फर्क होगा इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है,लेकिन कार चालक के लिए इसमें कार कनेक्टेड फीचर्स के साथ कई और दमदार फीचर्स भी आपको मिल जाएंगे। आइए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में डिटेल में बात करते हैं।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई महिंद्रा XUV 400 EV में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। इस गाड़ी में सिंगल सनरूफ की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यह कनेक्टेड कार फीचर्स से भी लैस होगी। कंपनी ने इसमें 39.4 kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है और महिंद्रा का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। ये बैटरी महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। यदि इसकी बैटरी महज 40% तक चार्ज होती है तो आपको 245 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगा।
इस एसयूवी में कंपनी ने 60 से ज्यादा कनेक्टिवटी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें सेग्मेंट के बेस्ट कूलिंग सिस्टम को शामिल किए जाने का दावा किया जा रहा है, जो कि हाई टेंप्रेचर में भी एसयूवी के केबिन को बेहतर कूलिंग प्रदान करने में मदद करता है।
Nexon EV से भी ज्यादा रेंज
ड्राइविंग रेंज के लिहाज से महिंद्रा एक्सयूवी 400 बाजार में मौजूद देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन को भी पीछे छोड़ती है। टाटा नेक्सॉन ईवी दो वेरिएंट्स में आती है जिसमें छोटा बैटरी पैक मॉडल Nexon EV Prime जिसमें 30.2kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है वो 312 किलोमीटर तक का रेंज देता है वहीं लांग रेंज वर्जन Nexon EV Max में कंपनी ने 40.5 kW की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल किया है जो कि सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज देता है।
कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत ?
Mahindra XUV 400 EV की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 18-20 लाख रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है। सोर्स के मुताबिक अगले साल जनवरी में आयोजित 2023 Auto Expo में इसे पेश किया जाएगा।
Published on:
29 Nov 2022 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
