
Mahindra XUV400 Formula Edition
कल यानि की 11 फरवरी को भारत में पहली बार फॉर्मूला ई ग्रैंड प्रिक्स (Formula E Grand Prix) रेस का आयोजन होने जा रहा है। यह रेस हैदराबाद में होने जा रही है। हर कोई इसे लेकर उत्साहित है। इस रेस में शामिल टीमों की बात करें, तो इसमें एकमात्र भारतीय टीम महिंद्रा रेसिंग (Mahindra Racing) है। यह टीम महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का ही हिस्सा है। हैदराबाद में इस रेस से पहले हैदराबाद मोटर शो 2023 का भी आयोजन किया गया। यहाँ पर महिंद्रा ने अपनी पिछले महीने ही लॉन्च की गई पहली इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) को एक नए अंदाज़ में पेश किया, जो फॉर्मूला ई से इंस्पायर्ड है।
Mahindra XUV400 Formula Edition हुआ पेश
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हैदराबाद ऑटो शो में Mahindra XUV400 Formula Edition पेश कर दिया है। फॉर्मूला ई के इस अवसर पर कंपनी ने यह स्पेशल एडिशन पेश किया है।
क्या है स्पेशल?
Mahindra XUV400 Formula Edition को पूरी तरह से फॉर्मूला ई रेस की थीम पर डिज़ाइन किया गया है। इसके लिए इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। हालांकि फीचर्स की बात करें, तो इस फॉर्मूला एडिशन में नॉर्मल एडिशन की तरह ही फीचर्स मिलेंगे। इस स्पेशल एडिशन को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं और इसकी क्या कीमत होगी, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके नॉर्मल एडिशन की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें- बाइक में ब्रेक्स इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी किसी तरह की दिक्कत
मिलते हैं शानदार फीचर्स
Mahindra XUV400 में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 7 इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, नैविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 12V चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एंड रियर विंडोज़ वाइपर, 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, अडैप्टिव गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स कैमरा, कीलैस एंट्री और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
Mahindra XUV400 दो वैरिएंट्स XUV400 EC और XUV400 EL में उपलब्ध होगी। XUV400 EC वैरिएंट में 34.5 kWh बैट्री पैक, तो XUV400 EL वैरिएंट में 39.4 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल होगा। वहीँ ड्राइविंग रेंज की बात करें, तो XUV400 EC वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। XUV400 EL वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Toyota Innova Hycross की देश में ज़बरदस्त डिमांड, वेटिंग पीरियड पहुँचा 1 साल तक
Published on:
10 Feb 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
