10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भूल जाएंगे पेट्रोल-डीजल! देश में तहलका मचाने आ रही हैं ये 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, 480KM की रेंज और कीमत होगी कम

Mahindra आगामी 8 सितंबर को घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को आधिकारिक तौर पर पेश करेगी। इसके अलावा कई अन्य ब्रांड्स हैं जो जल्द ही बाजार में नई किफायती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाले हैं।

4 min read
Google source verification
upcoming_electric_cars-amp.jpg

Upcoming Electric Cars

Upcoming Electric Cars: इंडियन मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है। जहां एक तरफ देश की दिग्गज कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा बाजार में नए इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने जुटे हैं, वहीं कुछ विदेशी कंपनियां भी यहां के बाजार में किफायती मॉडलों को लॉन्च करने की फिराक में हैं। बीते दिनों महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 के टीजर को साझा किया था। इसके अलावा बिल्ड योर ड्रीम (BYD) और एमजी मोटर जैसे ब्रांड्स भी इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहे हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में देश में आने वानी उन 3 कारों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।


1- Mahindra XUV400


आनंद महिंद्रा ने हाल ही में आगामी महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक के लॉन्च डिटेल का खुलासा करते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक वाहन XUV400 की एक झलक देखने को मिलती है और इस टीज़र वीडियो में बताया गया है कि ये एसयूवी आगामी 8 सितंबर को पेश की जाएगी। इस वीडियो में इस एसयूवी के फ्रंट ग्रिल को साफ तौर पर देखा जा सकता है, इसमें नया ट्वीन पीक लोगो दिया गया है। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) इसके फ्रंट लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।


इस टीज़र वीडियो में इस एसयूवी के के बैटरी रेंज और अन्य मैकेनिज़्म के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस एसयूवी में 30 से 40kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो कि तकरीबन 300 से 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज के साथ आएगी। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी संभवत: इसे 15 से 20 लाख रुपये के बीच में पेश कर सकती है। बहरहाल, इसके ड्राइविंग रेंज और कीमत का खुलासा भी बहुत जल्द हो जाएगा।


2- BYD ATTO 3:

चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) भी इस दीवाली नया धमाका करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी बहुत जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान भी अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को प्रदर्शित किया था। चीनी निर्माता एसयूवी को चेन्नई के पास अपनी श्रीपेरंबुदूर स्थित फेसिलिटी में असेंबल करेगी। इस साल की शुरुआत में चीन में पेश की गई, Atto 3 भारत के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।


ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल दो बैटरी पैक्स के साथ आती है, इसके एक वेरिएंट में 49.92 kWh की क्षमता का बैटरी और दूसरे वेरिएंट में 60.48 kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। इस कार के साथ 80 kW की क्षमता का फास्ट डीसी चार्जर भी मिलता है, जिससे इसकी बैटरी महज 1 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204 HP की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। पिक-अप के मामले में भी ये एसयूवी बेहतर है, 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने के लिए इस एसयूवी को महज 7.3 सेकेंड का समय लगता है।


3- MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार:

MG जल्द ही अपनी नई छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार वूलिंग एयर ईवी (Wuling Air EV) को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार को इंडोनेशियाई बाजार में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था। यह नई माइक्रो कार (microcar) होंगगुआंग मिनी ईवी पर आधारित है। इस कार को यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया है। माना जा रहा है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार आने वाले समय में सिस्टर ब्रांड MG के माध्यम से भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है।


रेंज की बात करें तो जो डिटेल्स हमें मिली हैं उसके मुताबिक नई Wuling Air EV कार में 20 kWh से 25 kWh की बैटरी क्षमता होने की उम्मीद है, जो लगभग 150 KM से 200 km की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। यह एक कॉम्पैक्ट कार है। इसकी लंबाई सिर्फ 2,974mm, चौड़ाई 1,505mm और ऊंचाई 1,631mm है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस लगभग 2,010 मिमी है। यह खासकर तीन दरवाजों वाली हैचबैक के रूप में उपलब्ध है। स्पेस की बात करें तो इसमें केवल 4 लोग ही बैठ सकते है।माना जा रहा है कि भारतीय मॉडल भी समान डायमेंशन के साथ आने की संभावना है। सोर्स और अन्य रिपोर्ट्स की माने तो MG Wuling Air EV की कीमत 10 लाख रुपये से आस-पास हो सकती है।