
इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप (EV Startup) कंपनी ओबेन ईवी (Oben EV) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) को इस साल लॉन्च किया था,और इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। अब कंपनी इसकी डिलीवरी के बारे में जानकारी साझा की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी और अभी तक इसकी 17,000 से भी ज़्यादा बुकिंग हो चुकी है। यह बाइक फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक को शुरुआत में भारत के 9 शहरों में डिलीवर किया जाएगा। इनमें बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर और नई दिल्ली शामिल हैं। अगर आप इन शहरों में नहीं रहते,तो आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पद सकता है।
फुल चार्ज में चलेगी 200km
यह इलेक्ट्रिक बाइक 4.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है। यह बैटरी पैक 13.4 bhp की पावर और 62Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसी के साथ कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देती है। ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक 0 से 40 किमी प्रतिघंटे की स्पीड सिर्फ 3 सेकंड में हासिल कर लेती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है।
Oben Rorr के फीचर्स
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं,जिसमें नेविगेशन, टेलीफोनी, वाहन डायग्नोस्टिक्स, कनेक्टेड तकनीक और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम शामिल है। यह तीन मोड्स से लैस मिलेगी, जिसमें हवॉक मोड में इसकी रेंज 100 किमी, सिटी मोड में 120 किमी और इको मोड में 150 किमी की रेंज मिल जाएगी।इस इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा मुक़ाबला Revolt RV400 के साथ-साथ Ola S1 और एथर इलेक्ट्रिक बाइक्स से है।
Published on:
01 Dec 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
