25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ola, TVS और Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए महंगे, अब ग्राहकों की जेब होगी ज्यादा ढीली

Electric Scooter Price Hike: इस महीने (जून 2023) से फेम सब्सिडी घटने के चलते Ola, TVS और Ather ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। लेकिन हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने दोपहिया वाहनों के कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं किया है।

2 min read
Google source verification
electric_scooter.jpg

Electric Scooter Price Hike: 1 जून 2023 से भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना महंगा हो गया है,अब आपको एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इस महीने(जून 2023)से फेम सब्सिडी घटने के चलते Ola,TVS और Ather ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। लेकिन हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने दोपहिया वाहनों के कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं किया है।

FAME-II सब्सिडी के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सरकार की ओर से 40% सब्सिडी दी जा रही थी। लेकिन इसे एक जून 2023 से कम करके 15% कर दिया गया है। ऐसे में जब सब्सिडी घट गई है तो इसके चलते कपनियों को वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है और इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर ही पड़ेगा।





Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए अब महंगे:

अगर आप अब ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। कंपनी के सभी स्कूटर लगभग 15,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। Ola S1 प्रो की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है। वहीं S1 (3KWh) अब 1,29,999 रुपये और S1 Air(3KWh) 1,09,999 रुपये में बेचा जाएगा।



Ather ने भी बढाए दाम:

एथर एनर्जी ने अपने 450X स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब Ather 450 X की शुरुआती कीमत 1,45,000 रुपये हो गई है। वहीं, प्रो पैक के साथ 450X की कीमत 1,65,435 रुपये से शुरू होती है, इसमें करीब 8,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत ने कहा कि फेम II संशोधन के परिणामस्वरूप लगभग 32,000 रुपये की सब्सिडी में कमी आई है।



TVS iQube के बढ़ गए दाम:

TVS मोटर कंपनी ने बताया कि FAME II योजना संशोधन के बाद iQube की कीमत 17,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच बढ़ा दी गई है। iQube बेस और एस ट्रिम्स की कीमत पहले दिल्ली में क्रमशः 1,06,384 रुपये और 1,16,886 रुपये थी।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की इन 2 कारों से ग्राहकों ने बनाई दूरी