6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Ola ने दी दिग्गज़ Hero को दी पटखनी! बनी देश की बेस्ट सेलिंग Electric टू-व्हीलर कंपनी

हाल ही में Ola Electric के स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ब्रांड की खूब किरकिरी हुई थी। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने स्कूटर के ड्राइविंग रेंज, परफॉर्मेंस सहित कुछ खामियों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेकिन बावजूद इसके ओला ने बिक्री में सबको पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
ola_electric_scooter-amp.jpg

Ola Electric Scooter

देश की प्रमुख कैब सर्विस प्रदाता कंपनी Ola ने हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में एंट्री की है, और इस ब्रांड ने बाजार में आते ही ख़ासी सुर्खियां बटोरी हैं। बिक्री के लिहाज़ से ओला इलेक्ट्रिक जबरदस्त परफॉर्म करते हुए दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Hero Electric को भी पछाड़ दिया है, और इसी के साथ Ola देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड बनकर उभरी है।

हाल ही में Ola के स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी, इसके अलावा कई यूजर्स ने स्कूटर के ड्राइविंग रेंज, परफॉर्मेंस सहित कुछ खामियों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेकिन बावजूद इसके ओला ने बिक्री में सबको पीछे छोड़ दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के वाहन पोर्टल से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक अप्रैल 2022 में टॉप पोजिशन हासिल करने में सक्षम रही।

यह भी पढें: Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग! चालक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

कैब सर्विस प्रदाता कंपनी से इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता बनने वाली ओला ने बीते अप्रैल महीने में कुल 12,683 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है, जो कि इसी साल के मार्च महीने के मुकाबले 39% ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि, अब तक टॉप पोजिशन पर रहने वाली Hero Electric की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में कुल 6,570 इकाइयों की बिक्री की है, हीरो की बिक्री में 50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है और इसी के साथ ये दोपहिया बाजार में तीसरे स्थान पर आ गई।

ओकिनावा ऑटोटेक पिछले महीने 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी के साथ दूसरे स्थान पर रही। वाहन डेटा से यह भी पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री पिछले साल दिसंबर से धीरे-धीरे बढ़ी है। अप्रैल 2022 में बिक्री के मामले में टॉप 5 ब्रांडों में अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां एम्पीयर और एथर क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।

यह भी पढें: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी 'आग', देखें VIDEO

ओला इलेक्ट्रिक ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है जब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो वायरल होने के बाद EV कंपनी की छवि धूमिल हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि हीरो इलेक्ट्रिक वह ब्रांड है जो ईवी आग की घटना के विवाद से बाहर रही, जबकि ओला, प्योर ईवी और ओकिनावा जैसे अन्य ब्रांड के स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिली हैं।