
Ola Electric Motorcycle
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में धूम मचाने के बाद कंपनी का आगे का प्लान सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) मार्केट तक ही सीमित रहने का नहीं है। कंपनी इससे आगे बढ़ना चाहती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में जारी रहते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) मार्केट और इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) मार्केट पर भी फोकस करना चाहती है। कंपनी ने कुछ महीनें पहले ही इस बात की जानकारी दी थी। हाल ही में कंपनी की तरफ से एक नई जानकारी दी गई है।
क्या है ओला इलेक्ट्रिक का लेटेस्ट प्लान?
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल पहले इस बात की जानकारी दे चुके है कि कंपनी 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। हाल ही में भाविश ने अगले दो सालों के प्लान के बारे में बताया कि कंपनी अगले दो सालों में देश में कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें- लोगों ने इस साल धड़ल्ले से खरीदी यह बेस्ट सेलिंग कार, कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू और देती है 34 Km तक का माइलेज
अपने ब्लॉग में दी जानकारी
भाविश ने अपने ब्लॉग में जानकारी देते हुए बताया कि 2023 में कंपनी के अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के बाद 2024 तक देश में और भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स लॉन्च की जाएंगी। कंपनी आने वाले दो सालों में देश में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक क्रूज़र मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक एडवेंचर मोटरसाइकिल और बेसिक इलेक्ट्रिक रोड मोटरसाइकिल जैसी कई प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की सौगात भारतीय मार्केट को देने वाली है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में कंपनी आने वाले सालों में अपनी स्थिति और मज़बूत करने के उद्देश्य से काम करेगी और साथ ही इलेक्ट्रिक कार पर भी ध्यान देगी।
यह भी पढ़ें- एक्सचेंज ऑफर में कार लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी
Published on:
30 Dec 2022 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
