
Top 5 electric scooters brands in India: देश में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग अब तेज होने लगी है।पेट्रोल-डीजल के बढ़ते खर्च और पॉल्युशन में हो रही बढ़ोतरी की वजह से अब लोग EVs पर शिफ्ट हो रहे हैं। खास बात यह है कि अब इलेक्ट्रिक वाहन काफी किफायती दाम में आने लगे हैं जिसकी वजह से भी लोगों को इन्हें खरीदने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
यानी एक बार पैसा इंवेट करो और रोजाना के फ्यूल खर्च से आजादी पाओ। अब भारत में धीरे-धीरे नए ब्रांड्स की एंट्री हो रही है, सिंपल वन का नया स्कूटर 23 मई को लॉन्च होगा। खैर, यहां हम आपके लिए उन टॉप 5 इलेक्ट्रिक ब्रांड्स के नाम बता रहे हैं जिनकी बिक्री बीते महीने सबसे ज्यादा है।
Ola Electric:
पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने 21,882 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल यह आंकड़ा 12,708 यूनिट्स की बिक्री का था। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगातार खराबी के बावजूद भी बिक्री पर कोई खास फर्क नहीं आया।
TVS:
पिछले महीने TVS ने 8726 यूनिट्स की बिक्री करके दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। जबकि बीते साल यह आंकड़ा 1498 यूनिट्स की बिक्री का था। अप्रैल का महीना बिक्री के मामले में TVS के लिए काफी अच्छा बीता। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में बिक्री के बेहतर होने की उम्मीद है।
Ampere:
वहीं तीसरे नंबर पर Ampere कंपनी रही, पिछले महीने कंपनी ने 8318 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 6540 यूनिट्स की बिक्री का था।
Arther:
इसके अलावा प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Arther ने पिछ्ले 7,746 यूनिट्स की बिक्री की,जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 2451 यूनिट्स की बिक्री की। इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में Arther ही अकेली ऐसी कंपनी है जो हाई क्वालिटी में यकीन रखती है। पिछले महीने यह कंपनी चौथे नंबर है।
Bajaj:
पिछले महीने बजाज ने 4013 यूनिट्स की बिक्री करके पांचवे नंबर पर रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1222 यूनिट्स की बिक्री की। बजाज के पास कोई बहुत अच्छे ऑप्शन नहीं है।
यह भी पढ़ें: 7 लाख रुपये से कम कीमत वाली इन सेडान कारों में मिलता है सबसे ज्यादा Boot स्पेस
Updated on:
21 May 2023 05:02 pm
Published on:
21 May 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
